Wednesday, December 25, 2024
HomeParis Olympics 2024Vinesh Phogat Retirement : ओलंपिक से बाहर होने के बाद ऐसा टूटा...

Vinesh Phogat Retirement : ओलंपिक से बाहर होने के बाद ऐसा टूटा विनेश फोगाट का दिल कि कुश्ती को कह दिया अलविदा, बोलीं-”मां, मैं हार गई, माफ करना”

पेरिस, भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले अयोग्य ठहराये जाने के बाद अपनी मां को संबोधित एक भावुक संदेश में कुश्ती को अलविदा कहने की घोषणा की और कहा कि अब आगे खेलने की ताकत नहीं है.बता दें कि विनेश को बुधवार को महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराया गया था.उन्होंने एक्स पर संन्यास की घोषणा की.

मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई : विनेश फोगाट

अपनी मां प्रेमलता को संबोधित करते हुए 29 वर्षीय विनेश ने लिखा,”मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ करना.आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके.इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब.”दो बार की विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता ने कहा,”अलविदा कुश्ती 2001-2024 मैं आप सभी की हमेशा ऋणी रहूंगी. मुझे माफ कर दीजिए”

विनेश फोगाट ने CAS में की अपील

विनेश ने बुधवार को खेल पंचाट (कैस) में ओलंपिक फाइनल से खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए.ओलंपिक खेलों या उद्घाटन समारोह से पहले 10 दिनों की अवधि के दौरान उत्पन्न होने वाले किसी भी विवाद के समाधान के लिए यहां खेल पंचाट का तदर्थ विभाग स्थापित किया गया है जो अगले कुछ घंटों में उनकी अपील पर सुनवाई करेगा.

विनेश के शरीर में हो गई थी पानी की कमी

विनेश ने दिन का एक बड़ा हिस्सा खेल गांव के अंदर पॉलीक्लिनिक में बिताया, क्योंकि वजन कम करने के उपाय के कारण उनके शरीर में पानी की कमी हो गई.इन उपायों में भूखा रहना, तरल पदार्थों से परहेज करना और पसीना बहाने के लिए पूरी रात जागना शामिल था.

अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट रहीं विजेता

सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुज़मैन लोपेज़ ने फाइनल में भारतीय खिलाड़ी की जगह ली जहां वह से हार गई.विनेश अब लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक विजेता बनने के लिए खेल पंचाट पर भरोसा कर रही हैं.कुश्ती की अंतरराष्ट्रीय संचालन संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि वजन से जुड़े वर्तमान नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments