बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया. बता दें कि मैसी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई. लेकिन उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस भी हैरान हैं. आखिर एक्टर ने अचानक क्यों एक्टिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया. सभी के मन में यही सवाल है.
विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखी ये बात
विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा-‘पिछले कुछ वर्ष और उसके बाद के वर्ष मेरे लिए काफी अच्छा रहा है. मैं आपके समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि अब मैं खुद को संभालूं और घर वापस लौट जाऊं. एक पति, पिता और एक पुत्र के तौर पर और एक अभिनेता के तौर पर भी. तो आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न हो’.
विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट का किया ऐलान
एक्टर के इस तरह अचानक एक्टिंग से रिटायरमेंट के ऐलान से हर कोई हैरान है. फैंस ने एक्टर से इस अचानक किए गए ऐलान की वजह भी पूछी है. एक प्रशंसक ने सोशल पर उनकी पोस्ट पर लिखा आप ऐसा क्यों करेंगे…? आप जैसा अभिनेता शायद ही कोई हो. हमें अच्छे सिनेमा की जरूरत है. एक अन्य प्रशंसक ने लिखा-कह दो ये सच नहीं है. एक्टर की इस पोस्ट पर उनके चाहने वालों की तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से आप सभी का शुक्रिया.