Betting App Case : मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) कुछ मंचों पर होने वाली अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और इससे जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। फिल्म ‘लाइगर’ के अभिनेता यहां केंद्रीय एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। इससे पहले, अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) इस मामले में 30 जुलाई को ईडी के सामने पेश हुए थे। ईडी ने राज के अलावा अभिनेता राणा दग्गुबती, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू को भी मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।

ईडी के सामने पेश विजय देवरकोंडा
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अभिनेताओं ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का समर्थन किया था, जिससे कथित तौर पर अवैध तरीके से धन हासिल किया जाता था। हैदराबाद में जन्मे अभिनेता देवरकोंडा ने वर्ष 2011 की तेलुगु फिल्म ‘नुव्विला’ से अभिनय के कॅरियर की शुरुआत की और वह 2017 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से लोगों के दिलों में छा गए। ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अभिनेता के बयान दर्ज कर सकती है।
ईडी ने पांच राज्यों की पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकियों के आधार पर इन अभिनेताओं और कई अन्य मशहूर हस्तियों तथा कई सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी सूत्रों ने बताया कि ऐसा संदेह है कि इन व्यक्तियों ने विज्ञापन शुल्क के लिए ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का ‘समर्थन’ किया। उन्होंने बताया कि इन मंचों पर अवैध सट्टेबाजी और जुए के जरिए कथित तौर पर करोड़ों रुपये मूल्य की ‘अवैध’ धनराशि अर्जित की गई।
सूत्रों के अनुसार, इन जाने-माने व्यक्तियों में से कुछ ने पहले कहा था कि उन्होंने जिन ऐप का समर्थन किया, वे उसकी सटीक कार्यप्रणाली नहीं जानते थे। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने (जाने-माने व्यक्तियों ने) कभी भी किसी गलत कार्य या सट्टेबाजी जैसी अवैध गतिविधियों के लिए इन मंचों से खुद को नहीं जोड़ा था।