Friday, August 22, 2025
HomeNational NewsVice Presidential Election : शरद पवार बोले- फडणवीस ने एनडीए उम्मीदवार के...

Vice Presidential Election : शरद पवार बोले- फडणवीस ने एनडीए उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा, लेकिन मैंने अपनी असमर्थता जताई

राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपराष्ट्रपति पद के राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के समर्थन के लिए फोन किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। पवार ने विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने राधाकृष्णन पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष एकजुट है और रेड्डी को सभी विपक्षी वोट मिलेंगे।

Vice Presidential Election : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगने के वास्ते उन्हें फोन किया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए अपनी असमर्थता व्यक्त की। पवार ने यहां पत्रकारों से कहा, विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। भले ही हमारे पास राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से कम संख्या है, फिर भी हमें कोई चिंता नहीं है।

विपक्ष के सभी वोट रेड्डी को मिलेंगे : पवार

पवार ने कहा कि विपक्ष ने सर्वसम्मति से रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, विपक्ष के सभी वोट रेड्डी को मिलेंगे। उसे (विपक्ष) अपनी ताकत का अंदाजा है। हम किसी आश्चर्य की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद के लिए चुनाव नौ सितंबर को होगा। उन्होंने कहा, राजग उम्मीदवार हमारी विचारधारा से मेल नहीं खाता। जब वह झारखंड के राज्यपाल थे, तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जब सोरेन राज्यपाल से मिलने गए, तो उन्हें राजभवन में गिरफ्तार कर लिया गया।

पवार ने कहा, यह सत्ता के दुरुपयोग का एक ज्वलंत उदाहरण था और ऐसे उम्मीदवार के लिए समर्थन की उम्मीद करना उचित नहीं है। इसलिए, मैंने मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार करने में अपनी असमर्थता व्यक्त की। फडणवीस ने बृहस्पतिवार को राधाकृष्णन के लिए पवार और शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से समर्थन मांगा था। शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने कहा था कि फडणवीस के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ठाकरे को फोन किया था और उनसे राजग उम्मीदवार को समर्थन देने का आग्रह किया। राकांपा (एसपी) और शिवसेना (उबाठा) कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का हिस्सा हैं। तीनों दल राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular