Vice President Elections 2025 : उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं और इसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने शानदार जीत दर्ज की है। कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, जिनमें से 752 वोट वैध घोषित हुए, जबकि 15 वोट अमान्य पाए गए। मतगणना के दौरान राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट हासिल हुए। वहीं, इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को केवल 300 वोट ही मिल सके। इस जीत के साथ ही राधाकृष्णन अब देश के नए उपराष्ट्रपति बन गए हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू
उपराष्ट्रपति पद के लिए आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न होने के बाद अब मतगणना शुरू हो चुकी है। इससे पहले आज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 768 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर भारत की संसद में कुल 788 सांसद होते हैं। वर्तमान दोनों सदनों को मिलाकर 7 सीटें रिक्त हैं। इस तरह कुल 781 सांसदों को वोट करना था, जिसमें से 13 वोटिंग में शामिल नहीं हुए। इनमें बीआरएस के 4, बीजेडी के 7, अकाली दल के 1 और 1 निर्दलीय सांसद ने वोट नहीं डाला। एनडीए 427 सांसदो ने वोट किया।
बता दें कि उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 760 से अधिक सांसदों ने हिस्सा लिया। मतदान संपन्न होने से कुछ देर पहले सूत्रों ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक 96 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था। मतदान का समय शाम पांच बजे तक का था। विपक्ष से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अपराह्न तीन बजे तक करीब 760 सांसदों ने मतदान किया था।
लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं तथा इसमें व्हिप जारी नहीं होता है। उप राष्ट्रपति पद के लिए सी. पी. राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है।मतदान संपन्न होने के साथ ही, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि विपक्ष पूरी तरह एकजुट रहा और उसके सभी 315 सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया। देश के 17वें उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), तथा 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं। निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं।