Wednesday, August 20, 2025
HomeNational NewsVice President Nomination: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन, पीएम...

Vice President Nomination: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी बने प्रस्तावक

Vice President Election: एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके प्रस्तावक बने। नामांकन के समय राजनाथ सिंह, अमित शाह, जे.पी. नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Vice President Nomination: NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी उनके प्रस्ताव बने. निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्रों के 4 सेट सौंपे गए. नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

नामांकन से पहले प्रेरणा स्थल पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि

नामांकन दाखिल करने से पहले NDA के उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने संसद परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद थे. उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमा के समक्ष नमन किया और फिर अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीपी राधाकृष्णन का चुना जाना लगभग तय

बता दें कि उपरराष्ट्रपति के चुनाव में संसद में संख्याबल के हिसाब से राधाकृष्णन का चुना जाना निश्चित माना जा रहा है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों का संयुक्त उम्मीदवार बनाया है.

विपक्ष ने सुदर्शन रेड्डी को बनाया उम्मीदवार

विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के अकुला मायलारम गांव में हुआ था. वे एक किसान परिवार ताल्लुक रखते हैं. सुदर्शन रेड्डी ने शुरुआती पढ़ाई के बाद हैदराबाद का रुख किया और उस्मानिया यूनिवर्सिटी से 1971 में लॉ की पढ़ाई पूरी की. वे इसके बाद कई अहम पदों पर रहे. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश होने के साथ-साथ गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं.

उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त तय की गई.

ये भी पढ़ें: CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीर आई सामने, जानें कहां का रहने वाला है आरोपी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular