Vice President Nomination: NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी उनके प्रस्ताव बने. निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्रों के 4 सेट सौंपे गए. नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/3cSXdDPsE3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2025
नामांकन से पहले प्रेरणा स्थल पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि
नामांकन दाखिल करने से पहले NDA के उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने संसद परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद थे. उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमा के समक्ष नमन किया और फिर अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीपी राधाकृष्णन का चुना जाना लगभग तय
बता दें कि उपरराष्ट्रपति के चुनाव में संसद में संख्याबल के हिसाब से राधाकृष्णन का चुना जाना निश्चित माना जा रहा है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों का संयुक्त उम्मीदवार बनाया है.
विपक्ष ने सुदर्शन रेड्डी को बनाया उम्मीदवार
विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के अकुला मायलारम गांव में हुआ था. वे एक किसान परिवार ताल्लुक रखते हैं. सुदर्शन रेड्डी ने शुरुआती पढ़ाई के बाद हैदराबाद का रुख किया और उस्मानिया यूनिवर्सिटी से 1971 में लॉ की पढ़ाई पूरी की. वे इसके बाद कई अहम पदों पर रहे. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश होने के साथ-साथ गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं.
उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त तय की गई.
#WATCH उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/UDpEtwaXDG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2025