Monday, January 12, 2026
HomeUser Interest CategoryBusinessVibrant Gujarat: मुकेश अंबानी ने PM Modi को बताया भारत की अजेय...

Vibrant Gujarat: मुकेश अंबानी ने PM Modi को बताया भारत की अजेय सुरक्षा दीवार, अगले 5 साल में गुजरात में निवेश को दोगुना करने कही बात

Vibrant Gujarat रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की “अजेय सुरक्षा दीवार” बताया. उन्होंने कहा कि वैश्विक अस्थिरता और भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद भारत अडिग है. अंबानी ने इसे भारत का निर्णायक दशक बताते हुए अगले 5 साल में गुजरात में रिलायंस के निवेश को दोगुना करने का ऐलान भी किया.

Vibrant Gujarat: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रविवार को वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में कहा कि वैश्विक अस्थिरता और भू-राजनीतिक स्थिति से उत्पन्न चुनौतियों के बीच भारत अडिग है. उन्होंने कहा कि ‘नरेन्द्र मोदी नाम की अजेय सुरक्षा दीवार’ के कारण ये चुनौतियां देश को प्रभावित नहीं कर सकती. VGRC में अंबानी ने जोर देकर कहा कि दुनिया को यह पता चलना चाहिए कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह भारत का निर्णायक दशक है.

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में अंबानी ने कहा, ‘दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है, और वैश्विक राजनीतिक परिस्थितियां नई चुनौतियां और अनपेक्षित उतार-चढ़ाव ला रही हैं. लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा यह है कि ये चुनौतियां हमारे लोगों को नहीं छू सकतीं या परेशान नहीं कर सकतीं, क्योंकि भारत के पास नरेन्द्र मोदी नाम की अजेय सुरक्षा दीवार है.’ उन्होंने यह भी कहा कि देश केवल भविष्य के लिए तैयारी नहीं कर रहा, बल्कि उसे सक्रिय रूप से आकार दे रहा है.

‘गुजरात को भारत का कृत्रिम मेधा (AI) केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध’

अंबानी ने कहा, ‘सौराष्ट्र और कच्छ से हम उद्योग जगत के लोग खुश हैं कि हम उस विकास और दिशा में भाग ले रहे हैं, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी के लिए दिखाया है. रिलायंस गुजरात को भारत का कृत्रिम मेधा (AI) केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कंपनियां अगले 5 वर्षों में राज्य में अपना निवेश 3.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 लाख करोड़ रुपये कर देंगी.

उन्होंने कहा, ”रिलायंस गुजरात को भारत का AI अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. जामनगर में हम भारत का सबसे बड़ा AI-रेडी डेटा सेंटर बना रहे हैं, जिसका एकमात्र उद्देश्य हर भारतीय के लिए किफायती AI उपलब्ध कराना है.’

गुजरात में अपने निवेश को दोगुना कर देंगे: मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन अंबानी ने गुजरात में अभूतपूर्व पैमाने पर निवेश करने की प्रतिबद्धता भी जताई और कहा कि वह गुजरात में अपने निवेश को दोगुना कर देंगे. उन्होंने कहा, ‘रिलायंस पहले से ही गुजरात का सबसे बड़ा निवेशक है. पिछले 5 वर्षों में हमने 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम अगले 5 वर्षों में इसे दोगुना करके 7 लाख करोड़ रुपये कर देंगे, जिससे हर गुजराती और हर भारतीय के लिए रोजगार, आजीविका और अधिक ‘संपत्ति’ (समृद्धि) का सृजन होगा. रिलायंस स्वच्छ ऊर्जा और हरित सामग्रियों के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व के लिए प्रतिबद्ध है.’

ये भी पढ़ें: Prashant Tamang Death: नहीं रहे इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग, ‘बैटल ऑफ गलवान’ बनी आखिरी फिल्म

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular