Saturday, January 18, 2025
Homeताजा खबरतीस हजारी कोर्ट से विभव कुमार को झटका, अग्रिम जमानत याचिका की...

तीस हजारी कोर्ट से विभव कुमार को झटका, अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का है आरोप

दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका को तीस हजारी कोर्ट ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में हुई मारपीट मामले में आरोपी विभव कुमार को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। विभव को अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस से हिरासत में लिया गया था और वहां से पुलिस उन्हें सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर गई थी। दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद हैं।

गौरतलब है कि 13 मई को स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना सामने आई थी और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद स्वाति ने FIR दर्ज करवाई और शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने विभव पर गंभीर आरोप लगाए थे। मुकदमा दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस विभव की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी।

इस बीच आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल ने वीडियो में कहा कि- प्रधानमंत्री जी, ये एक-एक करके क्या आप हम लोगों को गिरफ़्तार कर रहे हैं? एक साथ सभी को गिरफ़्तार कर लीजिए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments