Saturday, October 18, 2025
HomePush NotificationVeer Savarkar comment Case : राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, वी.डी. सावरकर...

Veer Savarkar comment Case : राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, वी.डी. सावरकर के पोते ने पुणे की अदालत में गवाही दी

वी. डी. सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में विशेष अदालत में गवाही दी। मामला गांधी के लंदन भाषण में सावरकर पर दिए गए बयान से जुड़ा है। गवाही के दौरान सत्यकी ने बताया कि उन्हें यह भाषण ऑनलाइन मिला था। राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने सत्यकी के आवेदन पर जवाब देने के लिए समय मांगा। अदालत ने अगली सुनवाई सात नवंबर तय की।

Veer Savarkar comment Case: पुणे। वी. डी. सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने हिंदुत्व विचारक के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों से जुड़े मानहानि मामले में यहां एक विशेष अदालत के समक्ष गवाही दी। शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता संग्राम कोल्हटकर ने कहा कि गवाही के दौरान उनके मुवक्किल की मुख्य जिरह का एक हिस्सा रिकॉर्ड किया गया।

सावरकर के पोते ने पुणे की अदालत में गवाही दी

कोल्हटकर ने कहा, इसमें उन्होंने अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकरी दी और बताया कि उन्हें मार्च 2023 में लंदन में दिए गए राहुल गांधी के भाषण का एक ऑनलाइन लिंक किस तरह मिला। उस भाषण में गांधी ने दावा किया था कि वी. डी. सावरकर ने एक किताब में लिखा है कि उन्होंने और उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और उन्हें इस बात से खुशी हुई थी।

मामले में गांधी का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता मिलिंद पवार ने सत्यकी सावरकर द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर पक्ष रखने के लिए समय मांगा।सत्यकी सावरकर द्वारा प्रस्तुत आवेदन में कहा गया था कि महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे ने की थी; हालांकि हत्या के बाद गोडसे के परिवार का कोई सामाजिक बहिष्कार नहीं किया गया था। अधिवक्ता पवार ने तर्क दिया कि अर्जी को ध्यान से पढ़ने से पता चलता है कि शिकायतकर्ता अप्रत्यक्ष रूप से महात्मा गांधी की हत्या को उचित ठहरा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि आवेदन में पेश की गयी दलील पूरी तरह से ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है, इसलिए विस्तृत जवाब देने से पहले उन ऐतिहासिक तथ्यों और अभिलेखों का सत्यापन आवश्यक है। पवार ने बताया कि अब मामले की सुनवाई की तारीख सात नवंबर निर्धारित की गई है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular