Wednesday, September 17, 2025
HomePush NotificationRajasthan Politics: राजस्थान के ये 7 नेता जो सोशल मीडिया पर हैं...

Rajasthan Politics: राजस्थान के ये 7 नेता जो सोशल मीडिया पर हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, देखें किसके कितने फॉलोअर्स

Rajasthan Politics: राजनीति में सोशल मीडिया नेताओं की लोकप्रियता का बड़ा पैमाना बन गया है। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फैन फॉलोइंग अब उनके प्रभाव का आईना है। जानें राजस्थान के 7 नेता जिनकी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पकड़ है.

Rajasthan Politics: राजनीति में सोशल मीडिया अब एक बड़ा हथियार बन चुका है. यही वजह है कि बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी पार्टी सोशल मीडिया को खास तवज्जो देती हैं. सभी पार्टियों ने अपनी सोशल मीडिया सेल भी बना रखी है. जो समय-समय पर जनता से सीधा संवाद कायम रखने में अहम भूमिका निभा रही है. यही वजह है कि चाहे अनुभवी नेता हो या युवा चेहरे सभी का फोकस सोशल मीडिया पर रहता है. नेताओं की लोकप्रियता भी अब केवल मैदानों और सभाओं तक सीमित नहीं रही है. ट्विटर (एक्स), इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर नेताओं की फैन फॉलोइंग उनके प्रभाव का आईना बन चुकी है. आज हम बात करेंगे राजस्थान के उन 7 नेताओं की, जिनकी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पकड़ है.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सबसे आगे

सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर नेताओं की बात करें तो इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर आती हैं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जिनके एक्स पर 4.9 मिलियन , इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन, फेसबुक पर 9.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

गहलोत दूसरे तो सचिन पायलट तीसरे नंबर पर

सोशल मीडिया पर पॉपुलरटी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं 3 बार सीएम रहे अशोक गहलोत, जिनके एक्स पर 5.1 मिलियन , इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन, फेसबुक पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. तीसरे नंबर की बात की जाए तो इस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट आते हैं, जिनके एक्स पर 5 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन, फेसबुक पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

चौथे, पांचवें, छठे, सातवें नंबर इन नेताओं के नाम

वहीं चौथे नंबर की बात करें तो इस पर रविंद्र सिंह भाटी आते हैं, जिनके एक्स पर 3 लाख 37 हजार, इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन, फेसबुक पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पांचवें नंबर पर हनुमान बेनीवाली, जिनके एक्स पर 1.2 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 7 लाख 51 हजार , फेसबुक पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. छठे नंबर पर आते हैं किरोड़ी लाल मीणा, जिनके एक्स पर 7 लाख 57 हजार, इंस्टाग्राम पर 2 लाख 88 हजार, फेसबुक पर 7 लाख 1 हजार फॉलोअर्स हैं. सातवें नंबर पर आते हैं युवा नेता नरेश मीणा, जिनके एक्स पर 1 लाख 8 हजार, इंस्टाग्राम पर 1 लाख 22 हजार , फेसबुक पर 3 लाख 1 हजार फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर BJP ने की ‘सेवा पखवाड़े’ की शुरुआत, देशभर में कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular