Monday, August 4, 2025
HomePush NotificationVaranasi Ganga Flood: वाराणसी में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के...

Varanasi Ganga Flood: वाराणसी में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के पार, सभी घाट जलमग्न, छत पर की जा रही गंगा आरती

Varanasi Flood: वाराणसी में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 71.262 मीटर को पार कर 72.1 मीटर तक पहुंच गया है। सभी घाट जलमग्न हो चुके हैं, जिससे दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती अब छतों पर हो रही है और दाह संस्कार ऊंचे चबूतरों पर किए जा रहे हैं। नावों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और NDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।

Varanasi Ganga Flood: वाराणसी में सोमवार सुबह गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे घाटों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और दाह संस्कार व धार्मिक अनुष्ठान छतों और ऊंचे चबूतरे पर करने पड़े. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, सोमवार सुबह तक गंगा का जल स्तर 72.1 मीटर पर था, जो खतरे के निशान (71.262 मीटर) को पार कर गया.

गंगा सेवा निधि के शिवम अग्रहरि ने बताया कि सभी घाट जलमग्न हो गए हैं, जिससे वहां तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. दशाश्वमेध घाट पर प्रसिद्ध गंगा आरती अब छतों पर की जा रही है, जबकि मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाटों पर दाह संस्कार ऊंचे चबूतरों पर किए जा रहे हैं.

नदी में नावों की आवाजाही पर प्रतिबंध

जिले के अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर नदी में नावों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में गश्त कर रही हैं और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं.

जिला मजिस्ट्रेट ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

रविवार को जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने घरों की ऊपरी मंजिलों पर रह रहे परिवारों को भोजन और राहत किट उपलब्ध कराएं और राहत शिविरों का पूरी क्षमता से सुचारू संचालन सुनिश्चित करें. प्रभावित लोगों को राहत और सुरक्षा प्रदान करने में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. शिविरों में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के आदेश दिए गए हैं. साथ ही शाम तक शिविरों में भोजन बनाने की व्यवस्था भी की जाएगी.

राहत शिविरों के आसपास उचित सफाई रखने के निर्देश

जिला मजिस्ट्रेट ने नगर निगम के अधिकारियों को शिविरों और शौचालयों के आसपास उचित सफ़ाई बनाए रखने और जलभराव वाले क्षेत्रों में लार्वा-रोधी छिड़काव करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी शिविरों में चिकित्सा दल तैनात करने और स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. शिविरों में वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर लगाने और महिलाओं व बच्चों के लिए भोजन, दवाइयां, स्वच्छता और बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, बेटे हेमंत सोरेन ने कहा-‘आज मैं शून्य हो गया हूं, गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular