Wednesday, October 8, 2025
HomePush NotificationVaishno Devi Yatra: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर,...

Vaishno Devi Yatra: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, 22 दिन बाद यात्रा फिर से शुरू, त्रिकुटा पर्वत पर सुनाई दे रहे माता के जयकारे

Vaishno Devi Yatra: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा 22 दिन बाद फिर शुरू हो गई। भूस्खलन के कारण यात्रा रुकी थी, जिसमें 34 श्रद्धालुओं की मौत और 20 घायल हुए थे। श्राइन बोर्ड ने अनुकूल मौसम देखते हुए यात्रा बहाल करने की घोषणा की।

Vaishno Devi Yatra: ‘जय माता दी’ के जयकारों के बीच जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा बुधवार को फिर से शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि विनाशकारी भूस्खलन के कारण 22 दिनों तक यात्रा स्थगित रही थी. इस भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 घायल हो गए थे.

श्राइन बोर्ड ने की यात्रा फिर से शुरू होने की घोषणा

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने आज सुबह से अनुकूल मौसम होने की स्थिति में यात्रा को फिर से शुरू करने की घोषणा की, जिससे कटरा शहर में डेरा डाले हुए कई श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे. कटरा शहर तीर्थयात्रियों का बेस कैंप है. यात्रा के आरंभ स्थल, बाणगंगा दर्शनी द्वार पर सैकड़ों श्रद्धालु तड़के ही एकत्रित हो गए और यात्रा शुरू होने पर अपार खुशी और राहत व्यक्त की।

मंदिर जाने वाले दोनों रास्तों से यात्रा शुरू

श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और मंदिर तक जाने वाले मार्ग के आवश्यक रखरखाव के कारण अस्थायी रूप से स्थगित किए जाने के बाद, पहाड़ी पर स्थित मंदिर की ओर जाने वाले दोनों मार्गों से यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो गई. श्रद्धालुओं को वैध पहचान पत्र साथ रखने, निर्धारित मार्गों का पालन करने और जमीनी कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की सलाह दी जाती है.

मंदिर बोर्ड धैर्य रखने के लिए श्रद्धालुओं का जताया आभार

उन्होंने बताया कि रेडियो फ्रीक्वेंसी परिचय पत्र (RFID) आधारित ट्रैकिंग अनिवार्य रहेगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे और श्रद्धालुओं की जानकारी मिलती रहे. मंदिर बोर्ड ने अस्थायी निलंबन के दौरान धैर्य और समझदारी दिखाने के लिए सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन, दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, रूस यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया, जानें प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब में क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular