Friday, December 26, 2025
HomeBihar'Rabri Devi का सरकारी बंगला खाली करना राजनीति नहीं, कानून का पालन...

‘Rabri Devi का सरकारी बंगला खाली करना राजनीति नहीं, कानून का पालन है’, बोले JDU नेता नीरज कुमार

जद(यू) नेता नीरज कुमार ने कहा कि राबड़ी देवी का सरकारी बंगला खाली कराना राजनीति नहीं, बल्कि कानून का पालन है। उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते राबड़ी देवी को पहले से सरकारी आवास मिला है, फिर भी पुराने बंगले पर कब्जा संसाधनों का दुरुपयोग है।

Rabri Devi residence: जनता दल (यूनाइटेड) के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने यहां 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के सरकारी बंगले को खाली करने की प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को कहा कि यह कोई राजनीति नहीं, बल्कि कानून का पालन है.

नीरज कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते राबड़ी देवी के नाम पहले से ही केंद्रीय पूल का एक सरकारी आवास आवंटित है. इसके बावजूद पुराने सरकारी बंगले को खाली न करना सरकारी संसाधनों का खुला दुरुपयोग है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘राबड़ी जी, आपको संपत्तियों की कोई कमी नहीं है-कौटिल्य नगर या महुआ बाग में रहिए, लेकिन सरकारी बंगले पर कब्जा छोड़िए.’ जद(यू) नेता ने कहा कि कानून सभी के लिए समान है और पद या राजनीति के नाम पर सरकारी संपत्तियों पर अनावश्यक कब्जा बनाए रखने को उचित नहीं ठहराया जा सकता.

दरअसल गुरुवार देर रात एक पिकअप वैन के जरिए राबड़ी देवी के सरकारी बंगले के परिसर से पेड़-पौधों सहित अन्य घरेलू सामान बाहर निकाले जाने की खबर सामने आई. हालांकि, यह सामान कहां ले जाया जा रहा है, इस संबंध में वहां मौजूद लोगों ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी.

राबड़ी देवी को नवंबर में पटना में आवंटित किया जा चुका बंगला

बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने 25 नवंबर 2025 को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगला खाली करने का नोटिस दिया था. इसके बाद पटना के हार्डिंग रोड स्थित 39 नंबर का नया सरकारी बंगला राबड़ी देवी के नाम आवंटित किया गया है. यह आवास उन्हें विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद के आधार पर केंद्रीय पूल से दिया गया है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से पहले दावा किया गया था कि लालू-राबड़ी परिवार यह आवास खाली नहीं करेगा. हालांकि, नोटिस मिलने के करीब 1 महीने बाद अब इसे खाली किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

बिहार की राजनीति में खास रहा है पटना के 10 सर्कुलर रोड आवास

पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास का बिहार की राजनीति में खास स्थान रहा है. चारा घोटाला मामले में 23 जून 1997 को लालू यादव के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल होने के बाद गिरफ्तारी की आशंका के बीच लालू ने 25 जुलाई 1997 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था. राबड़ी देवी को 2005 में 10 सर्कुलर रोड स्थित यह सरकारी आवास आवंटित किया गया था, जो लगभग 2 दशकों तक लालू परिवार और राजद की राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा.

ये भी पढ़ें: IT कंपनी की मैनेजर के साथ गैंगरेप, कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुई कंपनी के CEO की करतूत, कोर्ट ने महिला समेत 3 आरोपियों को भेजा 4 दिन के रिमांड पर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular