Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना सामने आई है. धराली गांव में बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है. इसी से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पानी का तेज बहाव आया और अपने साथ सब कुछ बहा कर ले गया.
कई लोगों के दबे होने की आशंका
बताया जा रहा है बादल ऊंचाई पर फटा. जिसके बाद नाले में एक साथ बहुत सारा पानी आ गया. बाढ़ के पानी के साथ मलबा भी घरों, दुकानों में घुस गया है. मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. बाढ़ से धराली बाजार को भी भारी नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिलते ही SDRF और NDRF मौके के लिए रवाना कर दी गई है.
सीएम पुष्करधामी ने घटना पर जताया दुख
बादल फटने की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं. इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.
धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025
इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन…