Tuesday, August 5, 2025
HomePush NotificationUttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, पानी...

Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, पानी के सैलाब में बह गए कई घर, सामने आया खौफनाक Video

Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। तेज बहाव में कई घर बह गए और बाजार क्षेत्र को भी भारी नुकसान पहुंचा। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटनास्थल का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है।

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना सामने आई है. धराली गांव में बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है. इसी से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पानी का तेज बहाव आया और अपने साथ सब कुछ बहा कर ले गया.

कई लोगों के दबे होने की आशंका

बताया जा रहा है बादल ऊंचाई पर फटा. जिसके बाद नाले में एक साथ बहुत सारा पानी आ गया. बाढ़ के पानी के साथ मलबा भी घरों, दुकानों में घुस गया है. मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. बाढ़ से धराली बाजार को भी भारी नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिलते ही SDRF और NDRF मौके के लिए रवाना कर दी गई है.

सीएम पुष्करधामी ने घटना पर जताया दुख

बादल फटने की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं. इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

ये भी पढ़ें: Satyapal Malik Death: नहीं रहे जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुआ निधन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular