Wednesday, July 23, 2025
HomeNational NewsChar Dham Yatra: उत्तराखंड जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर,...

Char Dham Yatra: उत्तराखंड जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर, चार धाम यात्रा से 24 घंटे का प्रतिबंध हटा

Char Dham Yatra: उत्तराखंड में मौसम खराब होने के कारण चारधाम यात्रा पर लगाया गया 24 घंटे का प्रतिबंध अब हटा लिया गया है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मौसम की स्थिति के अनुसार यात्रियों की आवाजाही नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Char Dham Yatra: उत्तराखंड में मौसम को देखते हुए चार धाम यात्रा पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया था. जिसे अब हटा लिया गया है . गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि चार धाम यात्रा पर 1 दिन का प्रतिबंध हटा लिया गया है. और यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जिलों के जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में मौसम की स्थिति के आधार पर वाहनों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

भारी बारिश के बाद 1 दिन के लिए रोकी गई थी चार धाम यात्रा

इससे पहले उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के मद्देनजर राज्य सरकार ने रविवार को चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया था. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने यहां कहा कि वर्तमान मौसमी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह एहतियाती कदम उठाया गया है ताकि मार्गों पर फंसे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके.’

बारिश और भूस्खलन के कारण कई मार्ग अवरुद्ध

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश की वजह से भूस्खलन होने के कारण कई जगह मार्ग अवरूद्ध हैं. गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारानाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को मौसम संबंधी जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करने और इस दौरान सतर्क रहने की अपील की गई है. प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि यात्रियों को सलाह दी गयी है कि बारिश के दौरान गैर जरूरी यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थान पर रुक कर बारिश के बंद होने की प्रतीक्षा करें।

ये भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में आज भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’, इन 4 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular