Wednesday, August 6, 2025
HomeNational NewsUttarakhand Cloudburst: बादल फटने से आए सैलाब में सेना का कैंप भी...

Uttarakhand Cloudburst: बादल फटने से आए सैलाब में सेना का कैंप भी तबाह, 10 जवानों समेत 50 से ज्यादा लापता, अब तक 130 से ज्यादा लोगों को बचाया

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। धराली गांव समेत हर्षिल व सुक्खी टॉप क्षेत्र में 20 से ज्यादा होटल और घर ढह गए। सेना का कैंप तबाह हो गया और 10 जवानों सहित 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। अब तक 130 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मची है. बादल फटने से आए सैलाब ने धराली गांव को पूरी तरह तबाह कर दिया है. पानी के तेज बहाव और मलबे की वजह से 20 से ज्यादा होटल, घर और होम स्टे ढह गए हैं. वहीं धराली, हर्षिल और सुक्खी टॉप में रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है. अब तक 130 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.

4 लोगों की मौत, 10 सेना के जवान समेत कई लापता

बादल फटने से आए सैलाब में 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं सेना के 10 जवान समेत कई लोग अब भी लापता हैं. सेना, SDRF,NDRF और पुलिस प्रशासन की टीमें युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं. धराली में आई आपदा को लेकर स्टेट कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है. बादल फटने से आई बाढ़ से हर्षिल आर्मी कैंप में भारी तबाही हुई है. हेलीपैड डूब गया है. वहीं हरिद्वार में भीमगौड़ा टनल के पास रेलवे ट्रैक पर पहाड़ का मलबा आ जाने से हरिद्वार देहरादून रेलवे लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया है.

मौसम बन रहा रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा

मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. उत्तराखंड में मारे गए लोगों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जाएगी . इन कुत्तों के एक जोड़े को दिल्ली से हवाई मार्ग से लाया जाएगा. जबकि राज्य के विभिन्न स्थानों से बल की 3 टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.

उत्तराखंड में आज भी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में आज यानि बुधवार को भी कई जगह भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, तो कुछ जगह ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने हरिद्वार, नैनीताल जिलों में कुछ जगह बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है. वहीं चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी और देहरादून में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular