Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मची है. बादल फटने से आए सैलाब ने धराली गांव को पूरी तरह तबाह कर दिया है. पानी के तेज बहाव और मलबे की वजह से 20 से ज्यादा होटल, घर और होम स्टे ढह गए हैं. वहीं धराली, हर्षिल और सुक्खी टॉप में रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है. अब तक 130 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.
#WATCH उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली में कल बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद भटवारी क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। pic.twitter.com/sRbpXVpOIO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
4 लोगों की मौत, 10 सेना के जवान समेत कई लापता
बादल फटने से आए सैलाब में 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं सेना के 10 जवान समेत कई लोग अब भी लापता हैं. सेना, SDRF,NDRF और पुलिस प्रशासन की टीमें युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं. धराली में आई आपदा को लेकर स्टेट कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है. बादल फटने से आई बाढ़ से हर्षिल आर्मी कैंप में भारी तबाही हुई है. हेलीपैड डूब गया है. वहीं हरिद्वार में भीमगौड़ा टनल के पास रेलवे ट्रैक पर पहाड़ का मलबा आ जाने से हरिद्वार देहरादून रेलवे लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया है.
#WATCH टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड: क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच प्लासडा (नरेंद्रनगर) के पास प्लासडा चौकी से आगे एक कार मलबे में फंस गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
(सोर्स: टिहरी पुलिस) pic.twitter.com/nCPzKYiQhH
मौसम बन रहा रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा
मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. उत्तराखंड में मारे गए लोगों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जाएगी . इन कुत्तों के एक जोड़े को दिल्ली से हवाई मार्ग से लाया जाएगा. जबकि राज्य के विभिन्न स्थानों से बल की 3 टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
#WATCH उत्तराखंड: उत्तरकाशी-हर्सिल मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के बाद अवरुद्ध सड़कों को साफ किया जा रहा है। pic.twitter.com/PASlhrgVUX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
उत्तराखंड में आज भी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में आज यानि बुधवार को भी कई जगह भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, तो कुछ जगह ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने हरिद्वार, नैनीताल जिलों में कुछ जगह बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है. वहीं चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी और देहरादून में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
#WATCH उत्तरकाशी, उत्तराखंड: उत्तरकाशी-हर्षिल मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सड़कों को जेसीबी की मदद से साफ किया जा रहा है। pic.twitter.com/HEr5GoQIRB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025