Tuesday, August 26, 2025
HomePush NotificationUttarakashi Cloudburst: उत्तरकाशी में भारी बारिश के बीच धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन...

Uttarakashi Cloudburst: उत्तरकाशी में भारी बारिश के बीच धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू, MI-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद

Uttarakashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली गांव में भारी बारिश और बादल फटने से भीषण तबाही मची है। खीरगंगा नदी में आई बाढ़ से गांव का बड़ा हिस्सा बह गया। अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 130 से अधिक लोगों को बचाया गया है। 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें MI-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

Uttarakashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में जारी भारी बारिश के बीच बुधवार सुबह धराली में आपदा पीड़ितों की तलाश के लिए बचाव एवं राहत कार्य फिर शुरू किया गया. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली. मंगलवार दोपहर बाद बादल फटने से खीरगंगा नदी में आई भीषण बाढ़ में करीब आधा गांव तबाह हो गया था. धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है.

Image Source: PTI

4 लोगों की मौत 130 से अधिक को बचाया, 50 से अधिक लापता

उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी एक सरकारी रिलीज के अनुसार, विनाशकारी बाढ़ में 4 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान में 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, बाढ़ में 50 से अधिक लोग लापता हो सकते हैं क्योंकि पानी के अचानक आने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का मौका ही नहीं मिला. हांलांकि, घटनास्थल पर जमा मलबे से अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है.

Image Source: PTI

रेस्क्यू में MI-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि लापता लोगों में 11 सैनिक भी शामिल हैं. 14 राज रिफ के कमांडिंग अधिकारी कर्नल हर्षवर्धन 150 सैनिकों की अपनी टीम के साथ मौके पर राहत और बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीवास्तव ने कहा कि सैनिकों के लापता होने और बेस के प्रभावित होने के बावजूद टीम पूरे साहस और दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए भारतीय सेना ने एमआई-17 औैर चिनूक हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है.

Image Source: PTI

सीएम धामी ने पीएम मोदी से की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर धराली में आई प्राकृतिक आपदा तथा वहां चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी ली. धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि प्रभावितों को तुरंत सहायता मिल सके. प्रधानमंत्री ने उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.

सीएम पुष्कर धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. अधिकारियों ने यहां बताया कि आपदा में हुए जानमाल के भारी नुकसान को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की तत्काल मरम्मत के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से 20 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है.

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उत्तरकाशी भेजने के निर्देश

प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक सुनीता टम्टा ने 5 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को तत्काल उत्तरकाशी पहुंचने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रभावितों को समय से उचित इलाज उपलब्ध कराया जा सके. इन डॉक्टरों में एक जनरल शल्यचिकित्सक और 2 हड्डीरोग शल्य चिकित्सक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: RBI Repo Rate: RBI ने रेपो दर में नहीं किया कोई बदलाव, 5.5 प्रतिशत पर रखा बरकरार, जानें आपकी EMI पर इसका असर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular