UP Crime News: उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र में एक महिला ने कथित तौर पर पारिवारिक विवाद के कारण अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पति की गला घोंटकर हत्या, पत्नी गिरफ्तार
थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र बघेल ने बताया कि क्षेत्र के ‘ए टू जेड’ रोड इलाके में शुक्रवार को कविता ने अपने पति संजय कुमार की गला घोंटकर हत्या कर दी.मृतक के पिता भोपाल सिंह ने कविता पर उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने कविता को गिरफ्तार कर लिया.
हत्या के पीछे सामने आई ये वजह
पूछताछ के दौरान कविता ने बताया कि उसने सोते समय संजय की गला घोंटकर हत्या की थी। उसने बताया कि हत्या का कारण संजय द्वारा अपनी पहली पत्नी के कारण उसकी उपेक्षा करना था. पुलिस के मुताबिक, संजय और कविता की शादी वर्ष 2000 में हुई थी. संजय की पहली पत्नी उसके पैतृक गांव टांडा माजरा में रहती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.