Saturday, November 23, 2024
Homeताजा खबररेव पार्टी : बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश...

रेव पार्टी : बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश पर मुकदमा दर्ज, सांप के जहर से बनाते थे ड्रग्स

नोएडा। बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर मामला दर्ज किया है। इस मामले में पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन एल्विश फरार है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस बीच, एल्विश ने यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अपना पक्ष रखते हुए उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से पूरी तरह इंकार किया है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के कब्जे से कोबरा समेत नौ सांपों को बचाया गया। ये लोग बृहस्पतिवार को सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल में रेव पार्टी के लिए एकत्र हुए थे। यह पार्टी पशु अधिकार संगठन ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ (पीएफए) द्वारा बिछाया गया जाल था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक की बोतल में रखे सांप के 20 मिलीलीटर जहर को जब्त किया तथा इसे परीक्षण के लिए भेज दिया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह शरीर में मादक पदार्थ की तरह असर करने के लिए तैयार किए गए मादक पदार्थ के समान था। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-51 में एक बैंक्वेट हॉल में पार्टी करने के लिए एल्विश यादव सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए संगठन के पशु कल्याण अधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत के बाद वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों और आपराधिक साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पार्टी में सांप का जहर उपलब्ध कराया गया था।

गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एल्विश यादव नोएडा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के फार्म हाउस में अन्य लोगों के साथ रेव पार्टी करता था तथा सांप के जहर और जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाता था। उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टी में विदेशी महिलाओं को बुलाया जाता था और वहां सांप के जहर तथा मादक पदार्थ का सेवन किया जाता था। अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता ने अपने मुखबिर के माध्यम से एल्विश यादव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि गुप्ता ने अपने मुखबिर को नोएडा में रेव पार्टी आयोजित करने तथा जिंदा सांपों सहित कोबरा सांप के जहर का प्रबंध करने को कहा। गुप्ता ने बताया कि मुखबिर ने यादव से बात की और उसे पार्टी के लिए राजी कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि पार्टी के लिए सेक्टर-51 पहुंचे लोगों से जब गौरव गुप्ता ने प्रतिबंधित सांप देखने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने उसे सांप दिखाए, जिसके बाद उसने मामले की सूचना वन विभाग तथा थाना सेक्टर-49 को दी। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरण (50), नारायण (50) और रविनाथ (45) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पार्टी में मौजूद एल्विश यादव तथा अन्य लोग फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस बीच, एल्विश ने गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और वहां सांप का जहर परोसे जाने के आरोपों से साफ इनकार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगे। थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद एल्विश ने सोशल मीडिया मंच यूट्यूब के माध्यम से अपना पक्ष रखा है।

एल्विश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो वह हर सजा भुगतने को तैयार हैं। प्रखंड वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के पास से पांच कोबरा सांप, एक अजगर, दो दो मुंहे सांप (सैड बुआ ) एक रैट स्नेक (घोड़ा पछाड़) और 20 मिलीलीटर सांप का जहर बरामद किया गया है। थाना सेक्टर- 49 के प्रभारी निरीक्षक संदीप चौधरी ने बताया कि इस मामले में धारा 9,39, 48- ए, 49 ,50,51 तथा 120 -बी के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि फरार यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है

श्रीवास्तव नेबताया, ‘‘’वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत मामले में लगाए गए आरोप कड़े हैं जो गैर-जमानती हैं और सात साल की जेल की सजा हो सकती है। आरोपियों से जब्त किए गए सांप के जहर को इसकी गुणवत्ता का पता लगाने के लिए प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा गया है।’ एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि इस तरह के गैरकानूनी कृत्यों में ठग अक्सर पार्टी आयोजकों और प्रतिभागियों को सांप के जहर के नाम पर गैर-मनोचिकित्सक पदार्थ प्रदान करके धोखा देते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments