Sunday, July 6, 2025
HomePush NotificationFlood in Texas: अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से तबाही का मंजर,...

Flood in Texas: अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से तबाही का मंजर, 51 लोगों की मौत, 27 लड़कियां लापता

Texas Flood: अमेरिका के टेक्सास में आई भीषण बाढ़ में 51 लोगों की मौत हो गई और एक समर कैंप की 27 लड़कियां लापता हैं। ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 45 मिनट में 26 फीट बढ़ गया, जिससे पेड़, वाहन और इमारतें बह गईं।

Texas Flood: अमेरिका के टेक्सास में शुक्रवार तड़के अचानक आई बाढ़ से भयंकर तबाही मची है. बाढ़ में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ‘समर कैंप’ में शामिल हुई 27 लड़कियां अब भी लापता हैं. केर काउंटी में बाढ़ के कारण 15 बच्चों सहित कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई और आसपास की क्षेत्रों में भी कई लोग मारे गए.

ग्वाडालूप नदी के तेज बहाव में सब कुछ बहा

ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 45 मिनट में 26 फुट बढ़ गया, जिसके कारण क्षेत्र में भारी तबाही हुई है. नदी में पानी का बहाव इतना तेजा था कि पेड़ उखड़ गए, वाहन बह गए और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह बाढ़ पिछले बीते वर्षों में आई सबसे भयंकर बाढ़ में से एक है.

समर कैंप से 27 लड़कियां लापता

ग्वाडालूप नदी किनारे के हर साल की तरह समर कैंप आयोजित किया गया था. इसमें हजारों बच्चे शामिल होते हैं. इस ‘मिस्टिक कैंप’ से 27 लड़कियां लापता हैं. बचाव दल के मुताबिक कुछ लड़कियों के सामान नदी किनारे मिले हैं, जिससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि वे पानी में बह गई हों.

रेस्क्यू में हेलीकॉप्टर, नाव और ड्रोन की ली जा रही मदद

बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर, नाव और ड्रोन की मदद ली जा रही है और अब तक 850 से अधिक लोगों को बचाया गया है. गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य 24 घंटे जारी रखेंगे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने बाढ़ आने की कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular