Texas Flood: अमेरिका के टेक्सास में शुक्रवार तड़के अचानक आई बाढ़ से भयंकर तबाही मची है. बाढ़ में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ‘समर कैंप’ में शामिल हुई 27 लड़कियां अब भी लापता हैं. केर काउंटी में बाढ़ के कारण 15 बच्चों सहित कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई और आसपास की क्षेत्रों में भी कई लोग मारे गए.
ग्वाडालूप नदी के तेज बहाव में सब कुछ बहा
ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 45 मिनट में 26 फुट बढ़ गया, जिसके कारण क्षेत्र में भारी तबाही हुई है. नदी में पानी का बहाव इतना तेजा था कि पेड़ उखड़ गए, वाहन बह गए और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह बाढ़ पिछले बीते वर्षों में आई सबसे भयंकर बाढ़ में से एक है.
This how quick the water flooded. Absolutely insane! 🤯 #TexasFlood #TexasFloods pic.twitter.com/CdwuYn0Wfq
— Tipsy OT (@STX21) July 5, 2025
समर कैंप से 27 लड़कियां लापता
ग्वाडालूप नदी किनारे के हर साल की तरह समर कैंप आयोजित किया गया था. इसमें हजारों बच्चे शामिल होते हैं. इस ‘मिस्टिक कैंप’ से 27 लड़कियां लापता हैं. बचाव दल के मुताबिक कुछ लड़कियों के सामान नदी किनारे मिले हैं, जिससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि वे पानी में बह गई हों.
रेस्क्यू में हेलीकॉप्टर, नाव और ड्रोन की ली जा रही मदद
बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर, नाव और ड्रोन की मदद ली जा रही है और अब तक 850 से अधिक लोगों को बचाया गया है. गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य 24 घंटे जारी रखेंगे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने बाढ़ आने की कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी।