Thursday, November 13, 2025
HomePush Notification'साफ तौर पर एक आतंकी हमला है', दिल्ली ब्लास्ट पर अमेरिकी विदेश...

‘साफ तौर पर एक आतंकी हमला है’, दिल्ली ब्लास्ट पर अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, बोले- ‘भारत को अमेरिका की मदद की जरूरत नहीं, वो खुद…’

US on Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट को लेकर अब अमेरिका का भी बयान सामने आया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस हमले को “स्पष्ट रूप से आतंकी हमला” बताया है। उन्होंने कहा कि भारत इस घटना की जांच में बेहद संयमित, सतर्क और पेशेवर तरीके से काम कर रहा है।

Marco Rubio On Delhi Blast: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट की जांच में भारत ने बहुत संयमित, सतर्क और अत्यंत पेशेवर तरीके से काम किया है. रूबियो ने यह भी कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक आतंकी हमला था. उन्होंने बताया कि अमेरिका ने जांच में मदद की पेशकश की है लेकिन भारत इस तरह की जांच करने में बेहद सक्षम है.

यह साफ तौर पर एक आतंकी हमला था: रूबियो

रुबियो ने बुधवार को कनाडा के हैमिल्टन शहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हां, हम इस घटना की गंभीरता और उसके संभावित प्रभाव से अवगत हैं. लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय अधिकारियों की सराहना की जानी चाहिए, उन्होंने बहुत संयमित, सतर्क और पेशेवर तरीके से जांच की है. उन्होंने कहा, ‘जांच जारी है. यह स्पष्ट रूप से एक आतंकी हमला था. एक कार में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी, जिसमें विस्फोट हुआ और कई लोगों की जान चली गई. लेकिन भारत बहुत अच्छी तरह से जांच कर रहा है और मेरा विश्वास है कि जब उनके पास सभी तथ्य होंगे, तो वे उन्हें सार्वजनिक करेंगे.’

हम इस घटना के संभावित परिणामों से वाकिफ हैं: रुबियो

रुबियो ने जी7 के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की थी. जब उनसे पूछा गया कि वह लाल किला विस्फोट और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कितने चिंतित हैं खासकर उस पृष्ठभूमि में जब इस साल मई में दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों के बीच झड़पें हुई थीं . इस पर रुबियो ने कहा, ‘हम इस घटना के संभावित परिणामों से वाकिफ हैं. हमने आज इस पर थोड़ी चर्चा भी की है कि इसका दायरा कितना बढ़ सकता है. लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि भारत की जांच क्या सामने लाती है.’

‘भारतीय एजेंसियां इस तरह की जांच करने में सक्षम’

अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियों ने आगे कहा कि अमेरिका ने मदद की पेशकश की है,’ लेकिन मुझे लगता है कि वे (भारतीय एजेंसियां) इस तरह की जांच में बहुत सक्षम हैं. उन्हें हमारी मदद की आवश्यकता नहीं है. वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और मैंने पाया कि वे हमेशा की तरह इस बार भी बहुत संयमित और पेशेवर तरीके से आगे बढ़ रहे हैं.’

भारत ने बताया घृणित आतंकी घटना

भारत ने लाल किले के बाहर कार विस्फोट को बुधवार को घृणित आतंकी घटना करार दिया और जांच एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे इस मामले की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके से करें ताकि अपराधियों और उनके प्रायोजकों को बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाया जा सके.

जयशंकर ने रुबियो से मुलाकात के बाद कही ये बात

रुबियो से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज G7 एफएमएम सत्र में विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात हुई. दिल्ली में विस्फोट में जनहानि पर उनकी संवेदनाओं के लिए आभार व्यक्त करता हूं. हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की विशेष रूप से व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला पर. साथ ही यूक्रेन संघर्ष, पश्चिम एशिया की स्थिति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी विचार साझा किए.’

ये भी पढ़ें: Red Fort Blast CCTV: लाल किले के पास धमाके का नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखते ही देखते गाड़ियों के उड़े परखच्चे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular