Monday, August 18, 2025
HomePush Notification'भारत और पाकिस्तान की गतिविधियों पर हम ‘हर रोज’ नजर रखते हैं',...

‘भारत और पाकिस्तान की गतिविधियों पर हम ‘हर रोज’ नजर रखते हैं’, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सीजफायर को लेकर कही बड़ी बात

India Pakistan Ceasefire: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष-विराम बनाए रखना कठिन है और कभी भी टूट सकता है। उन्होंने बताया कि अमेरिका रोज इनकी गतिविधियों पर नजर रखता है। रूबियो के अनुसार, युद्ध-विराम तभी संभव है जब दोनों पक्ष गोलीबारी रोकने पर सहमत हों, जो चुनौतीपूर्ण है।

India Pakistan Ceasefire: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि उनका देश भारत और पाकिस्तान के बीच हो रही गतिविधियों पर हर रोज नजर रखता है, क्योंकि दोनों देशों के बीच संघर्ष-विराम बहुत जल्द टूट सकता है.

संघर्ष-विराम की जटिलता यह है कि उसे बनाए रखना बहुत मुश्किल है: रूबियो

रूबियो ने ‘एनबीसी न्यूज’ के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में कहा, ‘युद्ध-विराम का एकमात्र तरीका यह है कि संघर्षरत पक्ष एक-दूसरे पर गोलीबारी बंद करने पर सहमत हों. और रूस अभी तक इस पर सहमत नहीं हुआ है। इसके अलावा, मैं कहूंगा कि संघर्ष-विराम की एक जटिलता यह है कि उसे बनाए रखना होता है, जो बहुत मुश्किल है. मेरा मतलब है, हम हर रोज इस बात पर नजर रखते हैं कि पाकिस्तान और भारत के बीच क्या हो रहा है, कंबोडिया और थाईलैंड के बीच क्या हो रहा है.’

‘हमारा लक्ष्य एक शांति समझौते पर पहुंचना’

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘युद्ध-विराम बहुत जल्दी टूट सकते हैं, खासकर साढ़े तीन साल से जारी (यूक्रेन) युद्ध के बाद, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस बात से असहमत होगा कि हम स्थायी युद्ध-विराम का प्रयास नहीं कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य एक शांति समझौते पर पहुंचना है, ताकि न तो अभी युद्ध हो और न ही भविष्य में कोई युद्ध हो.’

‘हम दुनिया में शांति लाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे’

वहीं, ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए गए साक्षात्कार में रूबियो ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए सैन्य संघर्ष का जिक्र किया, जिसके बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार दावा किया है कि उन्होंने इसे रुकवाया. रूबियो ने कहा, और मुझे लगता है कि हम बहुत भाग्यशाली हैं और हमें एक ऐसे राष्ट्रपति के लिए आभारी होना चाहिए, जिन्होंने शांति बहाली को अपने प्रशासन की प्राथमिकता बनाया है. हमने इसे कंबोडिया और थाईलैंड में देखा है. हमने इसे भारत-पाकिस्तान में देखा है. हमने इसे रवांडा और डीआरसी में देखा है. और हम दुनिया में शांति लाने के लिए हर संभव अवसर का लाभ उठाते रहेंगे।”

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी में जबरदस्त उछाल, जानें किन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular