Wednesday, October 22, 2025
HomePush NotificationAmerica shutdown: अमेरिका में 7 साल बाद फिर शटडाउन, जानें वजह, क्या-क्या...

America shutdown: अमेरिका में 7 साल बाद फिर शटडाउन, जानें वजह, क्या-क्या होगा प्रभावित

America Government Shutdown: अमेरिका में 7 साल बाद शटडाउन लागू हो गया है क्योंकि ट्रंप की पार्टी सीनेट में अस्थायी फंडिंग बिल पास नहीं करा सकी। 60 वोटों की जरूरत थी, लेकिन सिर्फ 55 मिले। सांसदों के बीच गतिरोध से शटडाउन लंबा खिंचने की आशंका है।

America Government Shutdown: अमेरिका में एक बार फिर सरकारी शटडाउन लागू हो गया है. ट्रंप की पार्टी को सीनेट में अस्थायी फंडिंग बिल पास नहीं करा सकी. बिल पास कराने के लिए कम से कम 60 वोटों की जरूरत थी, लेकिन सिर्फ 55 वोट ही मिले, जिसके चलते प्रस्ताव पास नहीं हो पाया. इसका मतलब साफ है कि ट्रंप प्रशासन के पास अब जरूरी फंडिंग नहीं होगी जिसके कारण कई संघीय कामकाज रुक सकते हैं. अमेरिकी कानून के मुताबिक, जब तक बजट या अस्थायी फंडिंग बिल पास नहीं होता, तब तक गैर जरूरी सरकारी विभागों को बंद करना पड़ता है. इस कंडिशन को ही शटडाउन कहा जाता है.

लंबे समय के लिए शटडाउन की आशंका

सांसदों के गतिरोध और सरकार को धन मुहैया कराने की समय-सीमा चूकने के कारण अमेरिका में लंबे समय तक ‘शटडाउन’ की आशंका है. रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने 21 नवंबर तक सरकार को मौजूदा स्तर पर धन मुहैया कराने के लिए एक अल्पकालिक उपाय का समर्थन किया, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसका विरोध किया और इस बात पर जोर दिया कि उपाय में स्वास्थ्य देखभाल पर उनकी चिंताओं का समाधान होना चाहिए।

डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद कुछ समय पहले पारित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘मेडिकेड’ कटौती को बदलना चाहते हैं और कर क्रेडिट का विस्तार करना चाहते हैं जो कि ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ द्वारा स्थापित बाजारों के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा लेने वाले लाखों लोगों के लिए बीमा प्रीमियम को अधिक किफायती बनाता है.

बड़े पैमान पर कर्मचारियों की जा सकती नौकरी

सात पहले 2018 में ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान शटडाउन 34 दिन चला था. ट्रंप प्रशासन ने संकेत दिया है कि ‘शटडाउन’ की स्थिति में संघीय एजेंसियों में और भी पद पूरी तरह से समाप्त हो सकते हैं. पिछले ‘शटडाउन’ में कांग्रेस द्वारा संघीय धन बहाल करने के बाद छुट्टी पर गए कर्मचारियों को वापस बुला लिया गया था. इस बार ‘व्हाइट हाउस’के प्रबंधन एवं बजट कार्यालय ने संघीय कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी है.

शटडाउन क्या होता है ?

सरकारी शटडाउन तब लागू होता है, जब कांग्रेस संघीय एजेंसियों को चलाने के लिए वार्षिक व्यय विधेयकों पर सहमत नहीं हो पाती है. बता दें कि अमेरिकी सरकार के अलग-अलग विभागों को चलाने के लिए भारी मात्रा में फंड की आवश्यकता होती है. इसके लिए संसद (कांग्रेस) से बजट या फंडिंग बिल पास कराना जरूरी होता है. लेकिन, जब राजनीतिक मतभेद या गतिरोध के चलते फंडिंग बिल पारित नहीं हो पाता, तो सरकार के पास कानूनी रूप से खर्च करने के लिए फंड नहीं बचता. इस स्थिति में अमेरिकी सरकार को अपनी गैर-जरूरी सेवाएं बंद करनी पड़ती हैं, जिसे सरकारी शटडाउन कहा जाता है.

शटडाउन में कौन-कौनसे काम रहेंगे जारी

FBI जांच, CIA ऑपरेशन, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, सेन्य सेवा, सोशल सिक्योरिटी, सैनिकों की स्वास्थ्य सेवा जैसे महत्वपूर्ण काम जारी रहेंगे.

शटडाउन से क्या-क्या होगा प्रभावित

सरकारी कर्मचारियों में से 40 % को बिना वेतन अस्थाई अवकाश पर भेजा जा सकता है. नेशनल पार्क, म्यूजियम और कई सरकारी वेबसाइटें काम करना बंद कर सकती हैं. करीब 7, 50,000 लाख फेडरल कर्मचारियों को बिना वेतन के अनिवार्य अवकाश पर भेजा जा सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर शटडाउन लंबा चला तो इसका असर अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Nobel Prize को लेकर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- अगर यह मुझे नहीं मिला, तो ये अमेरिका का बहुत बड़ा अपमान होगा’, 8 जंग रुकवाने का किया दावा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular