Tuesday, August 12, 2025
HomePush NotificationBLA Terrorist Org: अमेरिका ने पूरी कर दी पाकिस्तान की मुराद, बलूचिस्तान...

BLA Terrorist Org: अमेरिका ने पूरी कर दी पाकिस्तान की मुराद, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया

BLA Terrorist Org: अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसके सहयोगी संगठन मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) घोषित कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, BLA को 2019 में ही विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) की सूची में डाला गया था, लेकिन तब से इसने कई हमले किए हैं, जिनमें मजीद ब्रिगेड की ओर से किया गया हमला भी शामिल है।

BLA Terrorist Org: अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसके सहयोगी संगठन मजीद ब्रिगेड को सोमवार को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कई आतंकवादी हमलों के बाद 2019 में BLA को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) के रूप में सूचीबद्ध किया गया था. तब से इस समूह ने कई हमलों की जिम्मेदारी ली है, जिनमें मजीद ब्रिगेड द्वारा किया गया हमला भी शामिल है.

BLA और सहयोगी संगठन FTO घोषित

बयान में कहा गया कि विदेश मंत्रालय ने BLA और उसके सहयोगी संगठन मजीद ब्रिगेड को एक विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) घोषित किया है और और मजीद ब्रिगेड को बीएलए की पहले से मौजूद ‘विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी की सूची में उसके सहयोगी संगठन के रूप में जोड़ा गया है.

कार्रवाई को बताया आतंकवाद के खिलाफ ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है. आतंकवादियों को नामित करना इस संकट के खिलाफ हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आतंकवादी गतिविधियों के लिए समर्थन को कम करने का एक प्रभावी तरीका है.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular