Monday, March 10, 2025
Homeताजा खबरUS Hindu Temple: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक और हिंदू मंदिर में...

US Hindu Temple: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखे आपत्तिजनक नारे

US Hindu Temple Vandalized: अमेरिका के कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स स्थित BAPS स्वामीनारायण मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की और दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे। बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया पर घटना की निंदा करते हुए कहा कि हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़ा है।

US Hindu Temple Vandalized: अमेरिका के कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) के मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. श्री स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बारे में ‘बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स’ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”एक और मंदिर अपवित्र किया गया. इस बार यह घटना कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स में हुई. हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है. चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया में समुदाय एक साथ है और हम कभी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे.” पोस्ट में घटना का ब्योरा दिए बिना कहा गया, ‘‘हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति एवं करुणा कायम रहे.’’

हिंदू धर्म से जुड़े संगठन ने की जांच की मांग

उत्तरी अमेरिका में हिंदू धर्म पर समझ को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने वाले संगठन ‘द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने पूर्व में हुई इस प्रकार की घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया और गहन जांच की मांग की. संगठन ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ”एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई – इस बार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर में. क्या अब भी मीडिया और शिक्षाविद यह कहेंगे कि हिंदुओं के प्रति कोई नफरत नहीं है और ‘हिंदूफोबिया’ सिर्फ हमारी कल्पना की उपज है. पोस्ट में कहा गया,” कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह तब हुआ जब लॉस एंजिलिस में तथाकथित ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ का दिन नजदीक आ रहा है.”

कई मंदिरों में हो चुकी इस तरह की घटना

संगठन ने 10 मंदिरों के नाम सार्वजनिक किए जिनमें पिछले कुछ वर्षों में तोड़फोड़ की गई या उन्हें अपवित्र करने की घटनाएं हुई हैं. सितंबर में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में BAPS हिन्दू मंदिर को अपवित्र कर दिया गया था तथा दीवार पर नारे लिखकर कहा गया ‘हिन्दुओ वापस जाओ!’ सैक्रामेंटो की घटना से करीब 10 दिन पहले न्यूयॉर्क के मेलविले में एक और BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया था और घृणा फैलाने वाले संदेश लिखे गए थे. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments