US Attack On Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला पर जोरदार हमला कर दिया है. अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में बड़े मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है. शुक्रवार देर रात स्थानीय समयानुसार करीब 2 बजे काराकस में कम ऊंचाई पर उड़ते कई विमानों और कम से कम 7 विस्फोटों की आवाज सुनी दी. काराकस में एक सैन्य अड्डे से धुआं उठता देखा गया.राजधानी के एक अन्य सैन्य प्रतिष्ठान में बिजली गुल रही. कई इलाकों में लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए.
अमेरिका ने वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध
‘व्हाइट हाउस’ ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इस बीच, अमेरिकी संघीय विमानन प्राधिकरण (FAA) ने ‘‘जारी सैन्य गतिविधि’’ का हवाला देते हुए काराकस में विस्फोटों से पहले वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में अमेरिकी वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया.
BREAKING: Video shows military helicopter firing rockets at a ground target in Caracas, Venezuela pic.twitter.com/I7KKfk9oqc
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) January 3, 2026
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी सेना हाल के दिनों में कथित रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली नौकाओं को निशाना बना रही है. शुक्रवार को वेनेजुएला ने कहा था कि वह मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए अमेरिका के साथ एक समझौते पर बातचीत के लिए तैयार है.
हमले पर क्या बोली वेनेजुएला की सरकार ?
अमेरिकी हवाई हमलों को लेकर वेनेजुएला सरकार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. सरकार ने राजधानी कराकस समेत मिरांडा, अरागुआ और ला गुएरा राज्यों के नागरिक व सैन्य ठिकानों पर किए गए गंभीर सैन्य हमलों की कड़ी निंदा की है. बयान में कहा गया है कि इन हमलों का उद्देश्य वेनेजुएला के रणनीतिक संसाधनों, विशेषकर तेल और खनिजों पर कब्जा जमाना और देश की राजनीतिक संप्रभुता को बलपूर्वक कमजोर करना है.
Multiple secondary explosions seen, while flames and smoke emanate from the Port of Caracas in Venezuela. pic.twitter.com/R8OJ4CsdHO
— OSINTdefender (@sentdefender) January 3, 2026
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने बताया अमेरिका का मकसद
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पहले से रिकॉर्ड किए गए और गुरुवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला में सरकार बदलने के लिए दबाव बनाना और उसके विशाल तेल भंडार तक पहुंच हासिल करना चाहता है. उन्होंने कहा था कि दबाव बनाने का यह अभियान अगस्त में कैरिबियाई सागर में बड़े पैमाने पर अमेरिकी सैन्य तैनाती के साथ शुरू हुआ था और कई महीनों से जारी है.
Caracas a las 2 de la Mañana #Caracas #venezuela pic.twitter.com/jh8URRlIvy
— David (@anthonyseijas2) January 3, 2026




