Sunday, January 4, 2026
HomePush NotificationUS Attack On Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला के काराकस में किया हवाई...

US Attack On Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला के काराकस में किया हवाई हमले, कई इलाकों में सुनाई दी जोरदार धमाके की आवाज

US Attack On Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस में बड़े सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया, जिसमें कई जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई। हमले के बाद लोगों में दहशत फैल गई। वेनेजुएला सरकार ने इन हमलों की कड़ी निंदा करते हुए इसे संप्रभुता पर हमला और तेल-खनिज संसाधनों पर कब्जे की साजिश बताया।

US Attack On Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला पर जोरदार हमला कर दिया है. अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में बड़े मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है. शुक्रवार देर रात स्थानीय समयानुसार करीब 2 बजे काराकस में कम ऊंचाई पर उड़ते कई विमानों और कम से कम 7 विस्फोटों की आवाज सुनी दी. काराकस में एक सैन्य अड्डे से धुआं उठता देखा गया.राजधानी के एक अन्य सैन्य प्रतिष्ठान में बिजली गुल रही. कई इलाकों में लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए.

अमेरिका ने वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

‘व्हाइट हाउस’ ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इस बीच, अमेरिकी संघीय विमानन प्राधिकरण (FAA) ने ‘‘जारी सैन्य गतिविधि’’ का हवाला देते हुए काराकस में विस्फोटों से पहले वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में अमेरिकी वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया.

यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी सेना हाल के दिनों में कथित रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली नौकाओं को निशाना बना रही है. शुक्रवार को वेनेजुएला ने कहा था कि वह मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए अमेरिका के साथ एक समझौते पर बातचीत के लिए तैयार है.

हमले पर क्या बोली वेनेजुएला की सरकार ?

अमेरिकी हवाई हमलों को लेकर वेनेजुएला सरकार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. सरकार ने राजधानी कराकस समेत मिरांडा, अरागुआ और ला गुएरा राज्यों के नागरिक व सैन्य ठिकानों पर किए गए गंभीर सैन्य हमलों की कड़ी निंदा की है. बयान में कहा गया है कि इन हमलों का उद्देश्य वेनेजुएला के रणनीतिक संसाधनों, विशेषकर तेल और खनिजों पर कब्जा जमाना और देश की राजनीतिक संप्रभुता को बलपूर्वक कमजोर करना है.

वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने बताया अमेरिका का मकसद

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पहले से रिकॉर्ड किए गए और गुरुवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला में सरकार बदलने के लिए दबाव बनाना और उसके विशाल तेल भंडार तक पहुंच हासिल करना चाहता है. उन्होंने कहा था कि दबाव बनाने का यह अभियान अगस्त में कैरिबियाई सागर में बड़े पैमाने पर अमेरिकी सैन्य तैनाती के साथ शुरू हुआ था और कई महीनों से जारी है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अब तक कुल 14 ढेर, अभियान अब भी जारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular