Russia Ukraine War: रूस के साथ लगभग 4 वर्षों से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति समझौते के तहत अमेरिका ने यूक्रेन को कुछ सुरक्षा गारंटी देने पर सहमति जताई है, हालांकि इन गारंटी का विवरण स्पष्ट नहीं किया गया है. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताहांत में आगे और वार्ता होने की संभावना है. अधिकारियों ने यह जानकारी बर्लिन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ हुई हालिया बातचीत के बाद दी.
अब शांति समझौता दूर नहीं: ट्रंप
अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूतों स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर के साथ हुई बातचीत के दौरान उन सुरक्षा गारंटी को लेकर मतभेद कम हुए हैं जिन्हें कीव ने अनिवार्य बताया था. इसके साथ ही यूक्रेन के पूर्वी डोनबास क्षेत्र में जमीन छोड़ने की मॉस्को की मांग पर भी मतभेद कम हुआ है. राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा कि अब शांति समझौते के पहले से कहीं ज्यादा करीब पहुंच गए हैं और यूरोपीय देशों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है.
मियामी या अमेरिका में होगी आगे की वार्ता
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप ने सोमवार शाम वार्ताकारों और यूरोपीय नेताओं के साथ डिनर के दौरान फोन पर बात की और इस सप्ताहांत मियामी या अमेरिका में कहीं और आगे वार्ता होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा गारंटी का प्रस्ताव हमेशा के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. ट्रंप प्रशासन सीनेट की मंजूरी के लिए गारंटी समझौते को आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है.




