Monday, October 14, 2024
Homeताजा खबरताजनगरी आगरा में पेशाब कांड, सोशल मीडिया पर Video Viral

ताजनगरी आगरा में पेशाब कांड, सोशल मीडिया पर Video Viral

आगरा। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में कुछ युवकों द्वारा एक बेहोश व्यक्ति पर पेशाब किया जा रहा है.  30 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ दबंग युवक बेहोश व्यक्ति के सिर पर लात मारते हुए भी नजर आ रहे है.वीडियो में युवक और उसके दोस्तों को पीड़ित को गाली देते हुए भी सुना जा सकता है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो करीब तीन-चार महीने पुराना है। आगरा शहर के पुलिस उपायुक्त सूरज कुमार राय ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संज्ञान में आया है पुलिस ने मुख्य: आरोपी  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।’’ जानकारी के अनुसार अभी तक इस संबंध में आगरा के किसी भी पुलिस थाने में पीड़ित द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. और आरोपी युवक की पहचान आदित्य के रूप में की गई है. पुलिस ने IPS की धारा 307 हत्या के प्रयास और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है. वीडियो में शामिल अन्य युवकों की भी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी आदित्य को अदालत में पेश किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments