Thursday, December 18, 2025
HomeParliament SessionVB-G Ram G Bill पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा, विपक्ष ने विधेयक...

VB-G Ram G Bill पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा, विपक्ष ने विधेयक को JPC के पास भेजने की मांग उठाई, ओम बिरला ने की अस्वीकार

Parliament Winter Session: लोकसभा में ‘VB-G Ram G Bill, 2025’ को लेकर गुरुवार को हंगामा हुआ. विपक्ष ने मनरेगा की जगह लाए गए इस विधेयक को संसदीय समिति या संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजने की मांग की. हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष की यह मांग अस्वीकार कर दी .

VB-G Ram G Bill: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मनरेगा की जगह सरकार द्वारा लाए गए ‘VB-G Ram G Bill, 2025’ को विचार-विमर्श के लिए संसदीय समिति को भेजने की विपक्ष की मांग को गुरुवार को अस्वीकार कर दिया.

सरकार इसे संसदीय समिति को भेजे. हम सहयोग को तैयार: वेणुगोपाल

विधेयक पर बुधवार देर रात तक चर्चा के बाद गुरुवार को जब अध्यक्ष ओम बिरला ने चर्चा का जवाब देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया तो कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने विधेयक को संसद की स्थायी समिति या संयुक्त समिति (JPC) को भेजने की मांग उठाई. उन्होंने कहा, ‘पूरे सदन की भावना यही है. सरकार इसे संसदीय समिति को भेजे. हम सहयोग को तैयार हैं.’

विपक्ष की मांग पर ओम बिरला ने कही ये बात

ओम बिरला ने इस पर कहा, ‘इस विधेयक को लेकर 99 सदस्यों ने विचार रखे. देर रात तक इस पर चर्चा हुई. सभी दलों के सदस्यों का विचार आया. मैंने विपक्ष के कहने से चर्चा का समय बढ़ा दिया. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा कि इस तरह विरोध करना उचित परंपरा नहीं है.

‘इस तरह का विरोध महात्मा गांधी के सिद्धांतों का अपमान’

इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने विधेयक पर चर्चा का जवाब देना शुरू किया और कहा कि विपक्ष का इस तरह विरोध करना महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत को तार-तार करना है. इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: Emergency Landing: जेद्दा से केरल के कोझिकोड आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के टायर फटे, कोचीन एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular