Saturday, March 1, 2025
HomeऑटोमोबाइलMG Cyberster से लेकर Mercedes Maybach SL 680 तक भारत में मार्च...

MG Cyberster से लेकर Mercedes Maybach SL 680 तक भारत में मार्च में लॉन्च होंगी ये कारें। Upcoming Cars In March 2025

Upcoming Cars in India: अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं. तो थोड़ा रुक जाइए, मार्च में कई इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च. मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार से लेकर मर्सिडीज मेबैक SL 680 जैसी कई लग्जरी कारें भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि मार्च में कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो सकती हैं.

मारुति ई विटारा

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटार का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार निर्माता मार्च महीने के अंत तक इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत और बुकिंग का ऐलान कर सकता है. बता दें की कंपनी ने कार को जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार प्रदर्शित किया था. कंपनी ने कार के लॉन्च से पहले एक टीजर जारी किया है. जिसमें कार के बारे में जानकारी सामने आई है. इस कार को दो बैटरी पैक विकल्पों. 49 kWh और 61 kWh के साथ उपलब्ध होगी. ई विटारा भारत में ADAS तकनीक पेश करने वाली पहली मारुति कार भी होगी.

Volvo XC90 फेसलिफ्ट

स्वीडिश कार निर्माता कंपनी मार्च में XC90 फेसलिफ्ट SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. यह कार 4 मार्च को पेश की जाएगी. 2014 में लॉन्च होने के बाद से यह SUV में दूसरा बड़ा अपडेट होगा. XC90 फेसलिफ्ट SUV में अपने पिछले मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव होने की उम्मीद है. जिसमें नया डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स, फ्रंट बंपर, LED टेललाइट्स के साथ-साथ नये डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स शामिल हैं. कार के इंटीरियर को भी नए 11.2 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ अपडेट किया जाएगा.

मर्सिडीज Maybach SL 680

लग्जरी कार निर्माता 17 मार्च को भारत में अपनी मेबैक SL 680 को लॉन्च करेगी. इस कार में कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे. जिसमें खास क्रोम ग्रिल, नए मेबैक स्पेक एलॉय व्हील्स शामिल हैं. कार में 11.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मेमोरी फंक्शन वाली पावर्ड सीटें देखने को मिल सकती हैं. हुड के नीचे 4.0 लीटर बाय-टर्बो V8 इंजन होगा जो 577 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. इंजन को 9 स्पीड ऑटोट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

MG Cyberster

JSW MG मोटर अगले महीने से किसी भी समय अपनी पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार साइबरस्टर की कीमत की घोषणा कर सकती है. कार निर्माता ने पहले ही कार की बुकिंग शुरू कर दी है. साइबरस्टर MG की पहली कारों में से एक होगी जिसे कार निर्माता की नई MG Select डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. दो सीटों वाली यह इलेक्ट्रिक कार दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है. जो 510 बीएचपी की पावर और 725 एनएम का पीक टार्क जनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि साइबरस्टर महज 3.2 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. कार में 77 kWh की लीथियम आयरन बैटरी लगी है. जो एक बार चार्ज करने पर 570 की रेंज का वादा करती है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments