Tuesday, December 23, 2025
HomePush NotificationAkhlaq Murder Case : अखलाक 'मॉब लिंचिंग' मामले में यूपी सरकार का...

Akhlaq Murder Case : अखलाक ‘मॉब लिंचिंग’ मामले में यूपी सरकार का बड़ा झटका, अदालत ने खारिज की केस वापस लेने वाली अर्जी

नोएडा की सूरजपुर अदालत ने 2015 के मोहम्मद अखलाक मॉब लिंचिंग मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोप वापस लेने संबंधी उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका खारिज कर दी। अदालत ने आवेदन को बेबुनियाद बताते हुए मामले की रोजाना सुनवाई का आदेश दिया। अखलाक के परिवार के वकील ने बताया कि अगली सुनवाई छह जनवरी को होगी।

Akhlaq Murder Case : नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सूरजपुर की एक अदालत ने मंगलवार को राज्य सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें 2015 में मोहम्मद अखलाक की ‘मॉब लिंचिंग’ (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) के आरोपियों के खिलाफ आरोप वापस लेने की अपील की गई थी। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि दैनिक आधार पर इस मामले की सुनवाई की जाए। अखलाक के परिवार के वकील यूसुफ सैफी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने अभियोजन पक्ष की ओर से दायर आवेदन को ‘बेबुनियाद’ बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई छह जनवरी को तय की गई है।

अखलाक मॉब लिंचिंग मामले में 23 दिसंबर को होगी सुनवाई

सैफी ने कहा, अदालत ने अखलाक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ सभी आरोप वापस लेने की राज्य सरकार की अर्जी खारिज कर दी है और मामले की सुनवाई में तेजी लाने और रोजाना सुनवाई करने का आदेश दिया है। इससे पहले, इस मामले की सुनवाई 18 दिसंबर को होनी थी और बाद में इसे 23 दिसंबर को सुनवाई के लिए निर्धारित किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का हवाला देते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मामला वापस लेने की अनुमति मांगने के लिए अदालत में याचिका दायर की थी।

राज्य सरकार और अभियोजन पक्ष के निर्देशों के बाद सहायक जिला सरकारी अधिवक्ता (आपराधिक) द्वारा यह आवेदन दायर किया गया था। मोहम्मद अखलाक (50) की सितंबर 2015 में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। ग्रेटर नोएडा के जारचा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिसाहड़ा गांव स्थित उनके आवास पर भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था। यह हमला इस अफवाह के बाद किया गया था कि अखलाक के घर में गोमांस रखा हुआ था। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। पुलिस ने जांच के बाद कुल 19 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था। सभी पर हत्या, दंगा भड़काने और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular