Friday, October 10, 2025
HomePush NotificationUP News : राम बारात के दौरान राम-लक्ष्मण का किरदार निभा रहे...

UP News : राम बारात के दौरान राम-लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकारों पर हमला, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में ‘राम बारात’ के दौरान राम और लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे कलाकारों पर हमले के मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया, जबकि लापरवाही के लिए दो अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया। पुराना विवाद झड़प की वजह बताया गया है। घटना के बाद वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने पुलिस निष्क्रियता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जांच जारी है।

UP News : देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एकौना गांव में ‘राम बारात’ के दौरान राम और लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकारों पर हमला करने के संबंध में चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और लापरवाही बरतने के आरोप में दो अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुराने विवाद की वजह से हमला किया गया

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि कुछ युवकों ने पुराने विवाद की वजह से आदर्श पांडे (राम) और शिवमंगल पांडे (लक्ष्मण) के साथ-साथ समिति के अध्यक्ष अतुल पांडे और चार अन्य लोगों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम हुई इस घटना में कई लोग घायल हो गए और बाद में हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। स्थानीय लोगों ने हमले के बाद पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार पांडे सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा भीड़ को शांत कराया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद थाना प्रभारी उमेश बाजपेयी और उपनिरीक्षक शिवबचन को पुलिस लाइन भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह हमला दो दिन पहले एक स्थानीय मेले के दौरान हुए झगड़े के बाद किया गया।

पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले रामलीला समिति के सदस्यों ने कुछ युवकों द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, राम बारात के दौरान पुलिसकर्मियों की मौजूदगी नहीं होने के कारण फिर से झड़प हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular