Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)UP Accident News: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो डिवाइडर से...

UP Accident News: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 डॉक्टरों समेत 5 लोगों की मौत

कन्नौज, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में सैफई में स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े 4 चिकित्सकों समेत 5 लोगों की मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा ?

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि घटना देर रात करीब 3 बजे हुई जब स्कॉर्पियो कार चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर से टकरा गया. डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी, जिसके बाद एक ट्रक उससे टकरा गया. चार चिकित्सकों और एक लैब तकनीशियन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्नातकोत्तर का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तिर्वा में भीमराव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.”

शादी समारोह से लौटते समय हादसा

मृतकों की पहचान आगरा के निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के संतोष कुमार मौर्य (46), कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार (34), बरेली के निवासी डॉ. नरदेव (35) और प्रयोगशाला तकनीशियन राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि चिकित्सक और तकनीशियन लखनऊ में एक शादी में शामिल होने के बाद सैफई लौट रहे थे.

घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज

तिर्वा की क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रियंका बाजपेयी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए मुरादाबाद के निवासी जयवीर सिंह (39) को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments