Saturday, February 1, 2025
HomeBusinessUnion Budget 2025: किसान, युवा से लेकर मिडिल क्लास, बजट में किस...

Union Budget 2025: किसान, युवा से लेकर मिडिल क्लास, बजट में किस वर्ग को क्या मिला, जानें 10 बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के लिए आम बजट पेश कर दिया है. बजट में किसान, मिडिल क्लास से करदाताओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास और टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. आइए आपको बताते हैं 10 बड़े ऐलान

टैक्स में छूट: वित्त मंत्री मंत्री मिडिल क्लास को करदाताओं को टैक्स में बड़ी राहत दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि अब 12 लाख तक की आय पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा.

जीवन रक्षक 36 दवाओं पर सीमा शुल्क से छूट: वित्त मंत्री ने कैंसर, दीर्घकालिक या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए 36 जीवन रक्षक दवाओं को सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट देने का ऐलान किया.

मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी सीटें: अगले 5 सालों में सरकार देशभर के मेडिकल कॉलेजों में 75000 सीटों का इजाफा करेगी. अगले साल 10 हजार सीटों को बढ़ाया जाएगा.

बीमा क्षेत्र में FDI की सीमा 100 फीसदी: वित्त मंत्री ने बीमा क्षेत्र में एफ़डीआई की सीमा 74 से बढ़ाकर 100 फीसदी करने का ऐलान किया.

भारत ट्रेड नेट की स्थापना की जाएगी: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना -भारत ट्रेड नेट’ (BTN) की स्थापना की जाएगी, जो व्यापार दस्तावेजीकरण और वित्तपोषण समाधान के लिए एक एकीकृत मंच होगा.

ST की महिला उद्यमी के लिए नई योजना : अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, इसके तहत अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा

KCC के लिए ऋण सीमा बढ़ाई: वित्त मंत्री ने KCC(किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया.

पीएम धन धान्य कृषि योजना का ऐलान: वित्त मंत्री ने पीएम धन धान्य कृषि योजना का ऐलान किया. इसके तहत कम उत्पादकता, मध्यम फसल तीव्रता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया जाएगा.

यूरिया में आत्मनिर्भरता : वित्त मंत्री ने यूरिया आपूर्ति को बढ़ाने के लिए असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित करने का ऐलान किया.

MSMEs के लिए ऐलान: सभी MSMEs के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर की सीमा को क्रमशः 2.5 और 2 गुना तक बढ़ाया जाएगा. इससे उन्हें आगे बढ़ने और हमारे युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने का आत्मविश्वास मिलेगा.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments