Zelensky Statement On Trump Tariff India: रूस से तेल खरीद पर अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बिलकुल सही बताया है. उन्होंने अमेरिकी मीडिया से बात करते हुए ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि रूस के साथ सौदे जारी रखने वाले देशों पर टैरिफ लगाना एक सही विचार है.
Journalist: You saw the meeting between Modi, Xi and Putin. Did Trump's plan of putting tariffs on India backfire?
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) September 8, 2025
Zelensky: It is the right idea to put tariffs on countries that continue to make deals with Russia pic.twitter.com/yRlVYmilfe
भारत पर टैरिफ लगाने के फैसले को बताया सही
दरअसल जब अमेरिकी पत्रकार ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत के दौरान पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात का जिक्र किया. पत्रकार ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या ट्रंप का टैरिफ वाला प्लान उलटा पड़ गया है. इसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा, ”रूस से सौदा करने वाले देशों पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही है.”
SCO समिट में साथ दिखे पीएम मोदी, जिनपिंग, पुतिन
पिछले दिनों SCO समिट के दौरान पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच जिस तरह की बॉन्डिंग नजर आई. उस पर अब भी दुनिया भर की मीडिया में चर्चा चल रही है और कहा जा रहा है कि ये एक नए ग्लोबल ऑर्डर की शुरुआत है और चीन की तियानजिन में SCO समिट में इसकी नींव रख दी गई है.
रूस से तेल खरीद पर भारत पर लगाया 25फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. जिससे भारत पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है जो कि अमेरिका द्वारा किसी भी देश पर लगाए गए सबसे अधिक शुल्कों में से एक है. एक्स्ट्रा टैरिफ लगाए जाने के बाद से भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास आ गई है. भारत ने अमेरिका की तरफ से अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा है कि ये कदम अनुचित और अविवेकपूर्ण हैं. इसके साथ ही भारत अपने रूख पर कायम है.