Russia Ukraine War: रूस ने सोमवार को दावा किया कि लंबी दूरी के 91 यूक्रेनी ड्रोन ने मॉस्को के उत्तर में नोवगोरोड क्षेत्र में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्थायी आवास पर हमला करने का प्रयास किया. विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को हुए ड्रोन हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि ड्रोन को मार गिराया गया था. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि रूस उचित समय पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि यूक्रेन ने उत्तरी रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर हमला करने की कोशिश की थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2025
रूस ने कहा कि यूक्रेन ने रात भर नोवगोरोड क्षेत्र में राष्ट्रपति के घर पर 91 लॉन्ग-रेंज ड्रोन से हमला किया, जिन्हें रूसी एयर डिफेंस ने नष्ट कर दिया।… pic.twitter.com/nQcS9Urj5C
जेलेंस्की ने शांति के प्रयासों को कमजोर करने का लगाया आरोप
वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले की कहानी को पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत बताया है, उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- रूस फिर वही कर रहा है, राष्ट्रपति ट्रम्प की टीम के साथ हमारी साझा डिप्लोमैटिक कोशिशों की सभी उपलब्धियों को कमज़ोर करने के लिए खतरनाक बयानों का इस्तेमाल कर रहा है। हम शांति लाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया, "रूस फिर वही कर रहा है, राष्ट्रपति ट्रम्प की टीम के साथ हमारी साझा डिप्लोमैटिक कोशिशों की सभी उपलब्धियों को कमज़ोर करने के लिए खतरनाक बयानों का इस्तेमाल कर रहा है। हम शांति लाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। यह कथित… pic.twitter.com/d0f5yLpHOE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2025
हमले की कहानी को बताया पूरी तरह झूठा
पुतिन के आवास पर हमले के दावों पर जेलेंस्की ने कहा कि यह कथित ‘रेजिडेंस स्ट्राइक’ की कहानी पूरी तरह से मनगढ़ंत है, जिसका मकसद यूक्रेन, कीव पर हमला करने और उन हमलों को सही ठहराने के लिए बनाई गई है. रूस खुद युद्ध खत्म करने के लिए ज़रूरी कदम उठाने से इनकार कर रहा है, जबकि यूक्रेन की तरफ से हमेशा कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं.’
पुतिन के घर पर हमले की जानकारी से ट्रंप हैरान
रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने यूक्रेनी हमलों को कीव और उसके सहयोगियों द्वारा शांति वार्ता को विफल करने का प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि मॉस्को यूक्रेन के साथ शांति वार्ता पर अपना रुख बदलेगा, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के साथ शांति वार्ता जारी रहेगी. रूस की विदेश नीति के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा, ‘पुतिन ने सोमवार को फोन कॉल के दौरान ट्रंप को राष्ट्रपति आवास पर हुए हमले के बारे में बताया. राष्ट्रपति ट्रंप भी इस पर हैरान थे’
ये भी पढ़ें: Mumbai Bus Accident: मुंबई के भांडुप में दर्दनाक हादसा, बेकाबू बेस्ट बस ने लोगों को कुचला, 4 की मौत, 9 घायल




