राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार सुबह भी संदिग्ध रूप से तेंदुए के हमले में एक और महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने मवेशियों को चारा डाल रही थी तभी जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया. अधिकारियों के अनुसार ताजा घटना गोगुंदा थाना इलाके के केलवों का खेड़ा गांव में हुई.
अधिकारियों ने दी ये जानकारी
अधिकारियों के जानकारी देते हुए बताया की ताजा घटना गोगुंदा थाना इलाके केलवो का खेड़ा गांव में हुई. महिला अपने मवेशियों को चारा डाल रही थी तभी जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया. महिला की चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग जब वहां पहुंचे तो जानवर महिला को छोड़कर वहां से भाग गया, हालांकि गर्दन पर गहरी चोट होने के कारण उसने दम तोड़ दिया.बता दें कि हाल के दिनों में उदयपुर में तेंदुए के हमलों में 7 लोग मारे जा चुके हैं.
ग्रामीणों के अनुसार महिला पर तेंदुए ने हमला किया. एक वन अधिकारी ने घटना की पुष्टि की लेकिन कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह तेंदुए का हमला था या नहीं.