Friday, December 26, 2025
HomePush NotificationIT कंपनी की मैनेजर के साथ गैंगरेप, कार के डैशकैम में रिकॉर्ड...

IT कंपनी की मैनेजर के साथ गैंगरेप, कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुई कंपनी के CEO की करतूत, कोर्ट ने महिला समेत 3 आरोपियों को भेजा 4 दिन के रिमांड पर

उदयपुर में एक निजी IT कंपनी की मैनेजर के साथ कथित गैंगरेप मामले में कंपनी के CEO जितेश सिसोदिया समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने तीनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

उदयपुर में एक निजी IT कंपनी की मैनेजर के साथ कथित गैंगरेप के मामले में कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अदालत ने तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा है. आरोपी CEO जितेश सिसोदिया ने पिछले शनिवार को अपनी जन्मदिन पार्टी रखी थी जिसमें पीड़िता भी आमंत्रित थी. मेरठ के रहने वाले दूसरे आरोपी गौरव सिरोही और कंपनी में एग्जीक्यूटिव हेड उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है.

तीनों आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया, ‘आरोपियों को सुखेर पुलिस थाने की पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया। इन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.’

घर छोड़ने के बहाने कार में बैठाया

पुलिस के अनुसार, घटना गत शनिवार रात की है. जन्मदिन की पार्टी के बाद सभी मेहमान चले गए तो पीड़िता अकेली रह गई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे घर छोड़ने के बहाने कंपनी की महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने देर रात 1.45 बजे उसे अपनी कार में बैठाया. कार में महिला का पति और कंपनी का CEO भी कार में थे. तीनों महिला को घर छोड़ने के लिए निकले.

आरोप है कि रास्ते में उन्होंने एक दुकान से सिगरेट जैसी कोई चीज खरीदी और महिला को दी. उसके इस्तेमाल के बाद वह बेहोश हो गई. जब होश आया तो CEO उससे छेड़छाड़ कर रहा था. फिर महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति ने उसका रेप किया.

युवती ने बार-बार घर छोड़ने की गुहार लगाती रही, तब जाकर बड़ी मुश्किल से सुबह 5 बजे उसे घर छोड़ा, जब वह पूरी तरह होश में आई तो उसने देखा की उसकी कान की बाली और मौजे गायब थे. प्राइवेट पार्ट पर भी घाव थे. तब उसे यौन उत्पीड़न का अहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. शिकायत के आधार पर 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया. पीड़िता का मेडिकल मुआयना किया गया और बयान दर्ज किए गए.

कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ सब कुछ

कार में लगे डैशकैम के ऑडियो और वीडियो की जांच की गई, जिसमें कंपनी के CEO, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति की पूरी गतिविधियां रिकॉर्ड हो गई थी. पुलिस डैशकैम फुटेज के हर पहलू को बारीकी से खंगाल रही है और मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. इस पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी एएसपी माधुरी वर्मा को सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें: Air Pollution: 2 दिन मामूली सुधार के बाद दिल्ली में फिर सांसों पर संकट, AQI फिर पहुंचा 300 के पार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular