यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL)ने अप्रेंटिस पदों पर निकाली वैकेंसी. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.
UCIL Apprentice Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
UCIL Apprentice Recruitment 2025: पदों का विवरण
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 228 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें फिटर के 80 पद, इलेक्ट्रीशियन के 80 पद, वेल्डर( गैस & इलेक्ट्रिक) के 38 पद, टर्नर/ मशीनिस्ट के 10 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 04 पद, मैकेनिक डीजल/मैकेनिक एमवी के 10 पद, कारपेंटर के 03 पद, प्लंबर के 03 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
UCIL Apprentice Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में NCVT द्वारा जारी ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.
UCIL Apprentice Recruitment 2025: आयु सीमा
यूसीआईएल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.