बेंगलुरु। बेंगलुरु के महारानी क्लस्टर विश्वविद्यालय में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार की चपेट में आ जाने से दो छात्राएं और एक प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि जिस कार से दुर्घटना हुई है उसे अंग्रेजी प्राध्यापक एच नागराज चला रहे थे। इस हादसे में वह भी घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार बीकॉम छात्रा अश्विनी (19) को गंभीर चोट आई है और उसकी हालत नाजुक है। अन्य दोनों लोगों को मामूली चोट आई है। घायलों का यहां सेंट मार्था अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब नागराज अपनी स्वचालित कार खड़ी करने का प्रयास कर रहे थे। ब्रेक लगाने के बजाय उन्होंने एक्सीलेरेटर दबा दिया जिससे गाड़ी ने दो छात्राओं को टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी एक अन्य कार से जा टकराई, जिससे एक अन्य प्रोफेसर घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (उत्तर यातायात) सचिन घोरपडे ने कहा कि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस हादसे में आरोपी प्रोफेसर को भी मामूली चोट लगी है, इसलिए डॉक्टर द्वारा फिट घोषित किये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।