Wednesday, August 6, 2025
HomePush Notificationरूस से आयात पर जब भारत ने उठाए सवाल, तो डोनाल्ड ट्रंप...

रूस से आयात पर जब भारत ने उठाए सवाल, तो डोनाल्ड ट्रंप की बोलती हुई बंद, बोले-मुझे नहीं पता, इसकी जांच करूंगा’

Trump Tariffs: भारत द्वारा रूस से तेल आयात पर अमेरिका की आलोचना को लेकर उठाए सवालों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें अमेरिका के रूस से रसायन और उर्वरक आयात की जानकारी नहीं है और वे इसकी जांच करेंगे।

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्रालय के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें उसने बताया कि कैसे अमेरिका दोहरे मापदंड अपनाता है. भारत के रूस से कच्चा तेल खरीदने पर आलोचना करता है. और खुद अमेरिका अपने परमाणु उद्योग के लिए रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, अपने ईवी उद्योग के लिए पैलेडियम, उर्वरक और रसायनों का आयात जारी रखे हुए है. अब ट्रंप ने इस के जवाब में कहा है कि ‘मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. मैं इसकी जांच करूंगा’

ट्रंप को नहीं पता रूस से क्या खरीद रहा अमेरिका

व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब डोनाल्ड ट्रंप से भारत द्वारा अमेरिका के दोहरे मापदंड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अमेरिका रूस से रसायन और उर्वरक आयात करता है. मैं इसकी जांच करूंगा’, यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यह घोषणा करने के एक दिन बाद आई है कि अमेरिका रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर शुल्कों में काफी वृद्धि करेगा.

ट्रंप ने भारत को टैरिफ बढ़ाने की दी धमकी

ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा था-‘ भारत न सिर्फ़ भारी मात्रा में रूसी तेल ख़रीद रहा है, बल्कि ख़रीदे गए तेल का एक बड़ा हिस्सा खुले बाज़ार में भारी मुनाफ़े पर बेच भी रहा है. उन्हें इस बात की ज़रा भी परवाह नहीं कि रूसी युद्ध मशीन यूक्रेन में कितने लोगों को मार रही है. इसी वजह से, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ़ में काफ़ी वृद्धि करूँगा. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Cloudburst: बादल फटने से आए सैलाब में सेना का कैंप भी तबाह, 10 जवानों समेत 50 से ज्यादा लापता, अब तक 130 से ज्यादा लोगों को बचाया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular