Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्रालय के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें उसने बताया कि कैसे अमेरिका दोहरे मापदंड अपनाता है. भारत के रूस से कच्चा तेल खरीदने पर आलोचना करता है. और खुद अमेरिका अपने परमाणु उद्योग के लिए रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, अपने ईवी उद्योग के लिए पैलेडियम, उर्वरक और रसायनों का आयात जारी रखे हुए है. अब ट्रंप ने इस के जवाब में कहा है कि ‘मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. मैं इसकी जांच करूंगा’
ट्रंप को नहीं पता रूस से क्या खरीद रहा अमेरिका
व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब डोनाल्ड ट्रंप से भारत द्वारा अमेरिका के दोहरे मापदंड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अमेरिका रूस से रसायन और उर्वरक आयात करता है. मैं इसकी जांच करूंगा’, यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यह घोषणा करने के एक दिन बाद आई है कि अमेरिका रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर शुल्कों में काफी वृद्धि करेगा.
#WATCH | Responding to ANI's question on US imports of Russian Uranium, chemical fertilisers while criticising their (Indian) energy imports', US President Donald Trump says, "I don't know anything about it. I have to check…"
— ANI (@ANI) August 5, 2025
(Source: US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/OOejcaGz2t
ट्रंप ने भारत को टैरिफ बढ़ाने की दी धमकी
ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा था-‘ भारत न सिर्फ़ भारी मात्रा में रूसी तेल ख़रीद रहा है, बल्कि ख़रीदे गए तेल का एक बड़ा हिस्सा खुले बाज़ार में भारी मुनाफ़े पर बेच भी रहा है. उन्हें इस बात की ज़रा भी परवाह नहीं कि रूसी युद्ध मशीन यूक्रेन में कितने लोगों को मार रही है. इसी वजह से, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ़ में काफ़ी वृद्धि करूँगा. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.