Ro Khanna on Trump: अमेरिका के एक सांसद और दो पूर्व शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उठाये कदम भारत के साथ साझेदारी को नष्ट कर रहे हैं. उन्होंने आगाह किया कि अमेरिका के शीर्ष नेता के अहंकार को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ रणनीतिक संबंध को नष्ट करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना ने कहा कि वह अमेरिका और भारत की साझेदारी को नष्ट करने के लिए ट्रंप द्वारा किए जा रहे कार्यों से हैरान हैं. रो खन्ना ‘यूएस-इंडिया कॉकस’ के सह-अध्यक्ष भी हैं. खन्ना ने ट्रंप पर अमेरिका-भारत गठबंधन को मजबूत करने के लिए 30 वर्षों के कार्यों को कमजोर करने का आरोप लगाया, जिसमें रूस से तेल की खरीद पर 25 फीसदी सहित भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी ‘टैरिफ’ लगाना शामिल है.
ट्रंप की नीतियां भारत को चीन और रूस के नजदीक ले जा रही : रो खन्ना
खन्ना ने कहा कि ट्रंप की नीतियां भारत को चीन और रूस के नजदीक ले जा रही हैं, जो अमेरिका के लिए एक रणनीतिक झटका है. भारत पर लगाए गए ‘टैरिफ’ ब्राजील को छोड़कर किसी भी अन्य देश की तुलना में ज्यादा हैं यहां तक की रूसी ऊर्जा के सबसे बड़ा खरीदार चीन पर लगाए गए ‘टैरिफ’ से भी अधिक. ‘इससे अमेरिका में भारत का चमड़ा व कपड़ा निर्यात प्रभावित हो रहा है और यह अमेरिकी निर्माताओं व भारत में हमारे निर्यात को भी नुकसान पहुंचा रहा है. यह भारत को चीन और रूस के करीब ले जा रहा है.’
खन्ना ने बताया ट्रंप ने भारत पर क्यों लगाया 50 फीसदी टैरिफ
खन्ना ने इस मुद्दे की मूल वजह बताते हुए कहा कि कारण बहुत छोटा है. खन्ना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करने से इनकार कर दिया जबकि पाकिस्तान ने ऐसा किया, जिससे दोनों देशों (भारत-अमेरिका) के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए.