Thursday, December 4, 2025
HomePush Notificationट्रंप प्रशासन का बड़ा निर्णय, 19 देशों के लोगों के नागरिकता, ग्रीन...

ट्रंप प्रशासन का बड़ा निर्णय, 19 देशों के लोगों के नागरिकता, ग्रीन कार्ड आवेदनों पर रोक, जानें क्यों उठाया कदम, किन पर होगा असर

ट्रंप प्रशासन ने 19 ‘चिंताजनक देशों’ के नागरिकों के ग्रीन कार्ड, अमेरिकी नागरिकता और अन्य इमिग्रेशन आवेदनों पर तत्काल रोक लगा दी है। यह कदम हाल ही में एक अफगान नागरिक द्वारा नेशनल गार्ड पर हुई गोलीबारी के बाद इमिग्रेशन की सख्त समीक्षा के तहत उठाया गया।

US Immigration Freeze: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने 19 चिंताजनक देशों के लोगों के ग्रीन कार्ड, अमेरिकी नागरिकता और अन्य इमिग्रेशन संबंधी आवेदनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह निर्देश पिछले महीने एक अफगान नागरिक द्वारा नेशनल गार्ड के सैनिकों पर की गई गोलीबारी के बाद इमिग्रेशन पर कड़ी कार्रवाई के बीच दिया गया.

ट्रंप प्रशासन ने आदेश में कही ये बात

मंगलवार को नीति संबंधी एक ज्ञापन में अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (USCIS) को निर्देश दिया गया कि वह शरण संबंधी सभी आवदेनों पर कार्रवाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए. यह रोक हर देश के आवेदक पर लागू होगी और व्यापक समीक्षा पूरी होने तक जारी रहेगी.

निर्देश में उन 19 देशों के प्रवासियों के सभी आवेदन भी रोक दिए गए हैं, जिन पर ट्रंप प्रशासन ने यात्रा प्रतिबंध लगाया था और जिन्हें ‘व्हाइट हाउस’ ‘‘चिंताजनक देश’’ मानता है. इनमें ‘ग्रीन कार्ड’, अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन संबंधी अन्य सभी प्रकार के आवेदन शामिल हैं.

19 चिंताजनक देशों की सूची में ये देश शामिल

चिंताजनक देशों माने गए देशों की सूची में अफगानिस्तान, म्यांमा, बुरुंडी, चाड, कांगो गणराज्य, क्यूबा, ​​इक्वेटोरियल गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लाओस, लीबिया, सिएरा लियोन, सोमालिया, सूडान, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, वेनेजुएला और यमन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज आएंगे भारत, कल पीएम मोदी के साथ होगी शिखर वार्ता, कई डील पर लगेगी मुहर, जानें दौरे का पूरा शेड्यूल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular