Monday, December 23, 2024
Homeताजा खबरजयपुर में कांपी धरती, देखें लाइव वीडियो...

जयपुर में कांपी धरती, देखें लाइव वीडियो…

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में शुक्रवार अलसुबह 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह जयपुर और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अब तक जान-माल की हानि का कोई भी अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।’’

गहलोत के अनुसार, ‘‘अधिकारियों को विस्तृत अवलोकन करने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी नजर स्थिति पर बनी हुई है। सभी की कुशलता की कामना व प्रार्थना करता हूं।’’

सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर पहली बार 4.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसके बाद सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर 3.1 तीव्रता का भूकंप का दूसरा झटका और फिर सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर 3.4 तीव्रता का भूकंप का तीसरा झटका महसूस किया गया।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, ‘‘सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर 3.4 तीव्रता का भूकंप जयपुर में 10 किलोमीटर की गहराई में आया था।’’

जयपुर के कई हिस्सों में सुबह लगभग 4 बजे भूकंप के झटके महसूस होते ही घबराए लोग अपने-अपने घरों से निकल आए और रिश्तेदारों को फोन करने लगे। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भूकंप के बारे में बात की और कई लोगों ने घटना की तस्वीरें और वीडियो साझा किए।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया, ‘‘जयपुर सहित राज्य में कुछ जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं।’’

आपको बता दें जयपुर सहित राजस्थान के अन्य जिलों में इससे पहले 21 मार्च और 24 जनवरी को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भी कंपन के डर से लोग घरों से बाहर आ गए थे। सीकर जिले में भी हाल ही भूंकप के झटकों ने डरा दिया था।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments