Thursday, February 6, 2025
HomeजयपुरJaipur में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस और कार में भिड़ंत, महाकुंभ...

Jaipur में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस और कार में भिड़ंत, महाकुंभ जा रहे 8 लोगों की मौत

जयपुर के दूदू में NH48 पर मोखमपुरा के पास भीषण हादसा हो गया. जहां रोडवेज बस टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कार सवार सभी लोग भीलवाड़ा के निवासी थे और प्रयागराज जा रहे थे.

कैसे हुआ हादसा ?

जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर से अजमेर जा रही रोडवेज बस टायर फटने के कारण बेकाबू हो गई. डिवाइडर को पार कर अजमेर से जयपुर जा रहे हाईवे की तरफ आ गई. इसी दौरान सामने से आ रही ईको कार से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी की 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी लोग महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे थे.

दूदू हादसे पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जताया दुख

हादसे पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘जयपुर के दूदू में हुए भीषण सड़क हादसे में कई नागरिकों के हताहत होने का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं असीम दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करें व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करती हूं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments