Tuesday, January 13, 2026
HomeMP- CGRoad Accident: रतलाम के पास दर्दनाक हादसा, टाइल्स से भरा ट्रक पिकअप...

Road Accident: रतलाम के पास दर्दनाक हादसा, टाइल्स से भरा ट्रक पिकअप पर पलटा, 3 लोगों की मौत

Ratlam Accident: रतलाम-झाबुआ मार्ग पर ग्राम उंडवा के पास सोमवार रात टाइल्स से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे चल रहे पिकअप पर पलट गया। हादसा रात करीब 10.30 बजे हुआ, जिसमें पिकअप सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Ratlam Accident: मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर रतलाम-झाबुआ मार्ग पर ग्राम उंडवा के पास सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद वाहन में दबे तीनों शवों को बाहर निकाला जा सका.

कैसे हुआ हादसा ?

पुलिस के अनुसार, टाइल्स से भरा एक ट्रक कोयला घाटी की चढ़ाई पर अनियंत्रित हो गया और पीछे आ रहे एक अन्य वाहन पर पलट गया। हादसे में वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

बिलपांक थाने के प्रभारी निरीक्षक अयूब खान ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे हादसे की सूचना मिली. झाबुआ से रतलाम की ओर आ रहा ट्रक चढ़ाई के दौरान नियंत्रण खो बैठा और पीछे अंडों की खाली ‘क्रेट’ लेकर आ रहे लोडिंग वाहन पर पलट गया.

हादसे में मृतकों की हुई पहचान

अयूब खान ने कहा कि ट्रक को वाहन पर से हटाने के लिए 2 क्रेन और एक JCB मशीन की मदद ली गई. और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मृतकों की पहचान रियाज (48), जफर (52) तथा अब्दुल हमीद (50) के तौर पर हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: ‘RSS हमें देशभक्ति का ज्ञान तो देता है, लेकिन…’ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में संघ की भूमिका पर उठाए सवाल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular