Ratlam Accident: मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर रतलाम-झाबुआ मार्ग पर ग्राम उंडवा के पास सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद वाहन में दबे तीनों शवों को बाहर निकाला जा सका.
कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस के अनुसार, टाइल्स से भरा एक ट्रक कोयला घाटी की चढ़ाई पर अनियंत्रित हो गया और पीछे आ रहे एक अन्य वाहन पर पलट गया। हादसे में वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
बिलपांक थाने के प्रभारी निरीक्षक अयूब खान ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे हादसे की सूचना मिली. झाबुआ से रतलाम की ओर आ रहा ट्रक चढ़ाई के दौरान नियंत्रण खो बैठा और पीछे अंडों की खाली ‘क्रेट’ लेकर आ रहे लोडिंग वाहन पर पलट गया.
हादसे में मृतकों की हुई पहचान
अयूब खान ने कहा कि ट्रक को वाहन पर से हटाने के लिए 2 क्रेन और एक JCB मशीन की मदद ली गई. और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मृतकों की पहचान रियाज (48), जफर (52) तथा अब्दुल हमीद (50) के तौर पर हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.




