Sunday, August 3, 2025
HomePush NotificationGonda Accident: यूपी के गोंडा में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो...

Gonda Accident: यूपी के गोंडा में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नदी में गिरी, 11 की मौत, सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

Gonda Accident: यूपी के गोंडा में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सरयू नहर में गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश एक ही परिवार के सदस्य थे। हादसा बोलेरो के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से हुआ। गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे जो पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे।

Gonda Accident: यूपी के गोंडा में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. जिनमें ज्यादातर एक ही परिवार के सदस्य हैं. बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे. सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, हादसा सीहागांव- खरगूपुर मार्ग के पास हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बारिश के कारण नहर के किनारे वाला रास्ते में फिसलन हो गई थी. बोलेरो तेज रफ्तार में थी, जो अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. आसपास लोगों ने मदद की कोशिश की और पुलिस को भी इस हादसे की सूचना दी.

सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुए हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.

मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान

उन्होंने आगे कहा- इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

ये भी पढ़ें: Maoists Blow Up Railway Track: झारखंड में माओवादिया ने रेलवे ट्रैक पर किया विस्फोट, ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular