Tuesday, December 24, 2024
HomeNational NewsJaipur में बारिश से ट्रैफिक का हाल बेहाल,जगह-जगह लग रहा जाम,पूर्व सीएम...

Jaipur में बारिश से ट्रैफिक का हाल बेहाल,जगह-जगह लग रहा जाम,पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार पर साधा निशाना,CM भजनलाल से की ये मांग

जयपुर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में बुधवार शाम बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव व जाम का मुद्दा उठाते हुए गुरुवार को कहा कि बारिश के मौसम को लेकर राज्य सरकार की कोई पूर्व तैयारी नहीं है.गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि वह सरकार की तैयारियों की समीक्षा करें एवं आगे ऐसी स्थिति ना बने इसके लिए दीर्घकालिक योजना बनाएं.

जयपुर में मूसलाधार बारिश के चलते बनी जाम की स्थिति

उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.राजधानी के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और यातायात जाम की स्थिति रही और सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने क्या कहा ?

इस संबंध में ‘एक्स’ पर एक खबर साझा करते हुए गहलोत ने लिखा,”पिछले कुछ महीने में सबसे ज्यादा बुरी स्थिति तो जयपुर में यातायात जाम की हुई है. मॉनसून से पहले ही जयपुर में यातायात की स्थिति बिगड़ने लगी थी जो अब मॉनसून में पूरी तरह चरमरा गई है जबकि मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दोनों जयपुर शहर के ही विधायक हैं.”

”मौसम को लेकर सरकार की कोई पूर्व तैयारी नहीं है”

उन्होंने कहा,”ऐसी स्थिति है कि जयपुर में 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में ही घंटों का समय लग रहा है.कल की बारिश ने यह तो स्पष्ट कर दिया कि बारिश के मौसम को लेकर सरकार की कोई पूर्व तैयारी नहीं है.”

अशोक गहलोत ने CM भजनलाल से की ये मांग

गहलोत के अनुसार,”अब समय आ गया है कि राजधानी जयपुर में स्थायी रूप से इस समस्या के समाधान के लिए सरकार को संकल्प लेना चाहिए.पिछले 25 वर्षों में आधुनिक जयपुर के अधिकांश काम हो चुके हैं और आगे भी होते रहेंगे परन्तु पूर्ववर्ती वर्षों के मुकाबले कल की बारिश ने तो स्थिति को बहुत ही ज्यादा बिगाड़ दिया है.”उन्होंने लिखा,”मैं मुख्यमंत्री भजनलाल से कहना चाहूंगा कि सरकारी तैयारियों की समीक्षा करें एवं आगे ऐसी स्थिति ना बने इसके लिए दीर्घकालिक योजना बनाएं.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments