टोयोटा किर्लोस्कर ने भारतीय बाजार में अपनी नई टोयोटा कैमरी सेडान लॉन्च कर दी है. इस कार को 48 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के स्टार्टिंग प्राइज में लॉन्च किया गया है. नई कैमरी की कीमत अपने पिछले मॉडल से 1.83 लाख रुपए अधिक है. 9वीं पीढ़ी की नई टोयोटा कैमरी TNGA-K प्लेटफॉर्म पर आधारित है. नई कैमरी में डिजाइन, इंटीरियर लेआउट समेत कई बदलाव किए गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि नई कैमरी के फीचर्स, प्राइस, डिजाइन के बारे में
नई टोयोटा कैमरी का डिजाइन
टोयोटा की नई कैमरी के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं. कार में पहले से ज्यादा चौड़ी ग्रिल देखने को मिलती है. जिसके साथ में एंगुलर हेडलैंप्स सैट दिया गया है. जिसमें DRLs के लिए नया डिजाइन दिया गया है.
नई कैमरी में 18 इंच के ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स का नया सेट दिया गया हैं. नई एलईडी टेल लैंप भी दिया गया है. नई कैमरी के कलर विकल्प की बात करें तो यह कार सीमेंट ग्रे, एटीट्यूड ब्लैक, डार्क ब्लू, इमोशनल रेड,प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और प्रेशियस मेटर शामिल हैं.
नई टोयोटा कैमरी इंटीरियर
टोयोटा की नई कैमरी में नया इंटीरियर लेआउट दिया गया है. कार में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल टोन इंटीरियर, रियर सीट पर बैठने वालों के लिए कंट्रोल के साथ थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम देखने को मिलता है. 9 स्पीकर वाला JBL ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेट सीटें, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरुफ दिया गया है.
नई टोयोटा कैमरी का इंजन
टोयोटा की नई कैमरी में 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जिसे पांचवीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम THS 5 के साथ जोड़ा गया है. इसका इंजन 230 hp की पावर देता है. कंपनी का दावा है कि कार 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. कार में तीन ड्राइविंग मोड देखने को मिलते हैं. जो हैं स्पोर्ट, इको और नॉर्मल.
नई टोयोटा कैमरी के सेफ्टी फीचर्स
टोयोटा की नई कैमरी में सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो लेवल-2 ADAS,9 एयरबैग, 360 कैमरा, इसके ADAS फीचर में लेन ट्रेस असिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, प्री कोलिजन अलर्ट, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट शामिल हैं.