Wednesday, May 21, 2025
HomePush NotificationCG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने इनामी बसवराजू समेत 27...

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने इनामी बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को किया ढेर, गृह मंत्री अमित शाह ने की सुरक्षा बलों की तारीफ

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें भाकपा-माओवादी के महासचिव बसवराजू भी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे नक्सलवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलता बताया और सुरक्षा बलों की सराहना की।

Amit Shah on Chhattisgarh Naxal Encounter: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि नक्सल आंदोलन के शीर्ष नेता और रीढ़, भाकपा-माओवादी का महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू बुधवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए 27 खूंखार नक्सलियों में शामिल था. शाह ने यह भी कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के 3 दशकों में यह पहली बार है कि महासचिव स्तर के किसी नेता को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.

गृहमंत्री ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

गृह मंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘ नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. आज, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक अभियान में, हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को ढेर कर दिया है, जिनमें भाकपा-माओवादी का महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है.’

अमित शाह ने की सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना

इस बड़ी सफलता के लिए बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 अन्य ने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है.’

खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था अभियान

अधिकारियों ने बताया कि बसवराजू की उम्र करीब 70 साल थी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिलों के त्रि-जंक्शन पर अभुजमाड़ के घने जंगलों में हुई. अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के डीआरजी कर्मी शामिल थे और यह 2 दिन पहले शुरू किया गया था. माओवादियों की केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो के सदस्यों के साथ-साथ माड़ डिवीजन के वरिष्ठ कैडर और पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) के सदस्यों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान शुरू किया गया.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में 3 दिन बाद लौटी हरियाली, Sensex 410 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,800 के पार, इन शेयरों में फायदा और नुकसान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular